Sunita Williams: 9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौटे सुनीता विलियम्स, देखें वायरल वीडियो
Sunita Williams: सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) की धरती पर वापसी हो चुकी है और उनका अंतरिक्ष से लौटने का रोमांचक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है। तय समय पर उनका यान फ्लोरिडा (Florida) के समुद्री तट पर सुरक्षित रूप से उतरा, जहां उन्हें बाहर निकाल लिया गया। उनके साथ कुछ और अंतरिक्ष (Space) यात्री भी थे, जिनकी वापसी के कई क्षण अब चर्चा का विषय बने हुए हैं। देखिए इस ऐतिहासिक क्षण का रोमांचक वीडियो…
ये भी पढ़ेः Cancer Treatment: आपके DNA में छिपा है कैंसर का इलाज!..पढ़िए पूरी स्टोरी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
9 महीने बाद लौटीं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर
9 महीने के लंबे अंतरिक्ष मिशन (Space Mission) के बाद आखिरकार सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) पृथ्वी पर वापस लौट आए। इनके साथ निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी थे। उनकी वापसी स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के सफल स्प्लैशडाउन के बाद हुई, और इस दिलचस्प घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 4 छतरियों वाले यान को समुद्र में उतरते हुए देखा जा सकता है।

ताजे पानी से धोया गया यान
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, जब अंतरिक्ष यात्री कैप्सूल (Astronaut Capsule) से बाहर आए, तो उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया, जो कि स्पेसएक्स द्वारा अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने वाले यात्रियों के लिए एक सामान्य प्रक्रिया है, जिससे वे आराम से समायोजित हो सकें। इससे पहले, एक कर्मचारी ने कैप्सूल को ताजे पानी से धोया, ताकि उस पर लगी खारे पानी की परत को हटाया जा सके। स्पेसएक्स की अधिकारी केट टाइस के मुताबिक समुद्री पानी धातु को नुकसान पहुंचा सकता है, इसीलिए इसे तुरंत साफ किया गया।
सुरक्षा पर पूरी तरह ध्यान दिया गया
स्पेसएक्स के रिकवरी जहाज ‘मेगन’ ने कैप्सूल (Capsules) को पानी से बाहर निकाला। एक बड़े रिग की मदद से यह प्रक्रिया पूरी की गई और साथ ही टीम ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार का ईंधन रिसाव न हो। क्रू ड्रैगन के साइड हैच पूरे मिशन के दौरान बंद रहता है, और जब यह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से जुड़ा होता है, तो यात्री एक अलग हैच से अंदर-बाहर जाते हैं।
मछलियों ने किया स्वागत
कैप्सूल जब फ्लोरिडा (Florida) के तल्हासी तट के पास समुद्र में उतरा, तो उसके आसपास कई डॉल्फिन तैरती नजर आईं, मानो वे अंतरिक्ष यात्रियों का स्वागत कर रही हों। सीएनएन के मुताबिक, कम से कम पांच डॉल्फिन कैप्सूल के चारों ओर घूम रही थीं। वहां मौजूद नौकाओं ने कैप्सूल को स्थिर करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद की।
ये भी पढ़ेः Sell-Sell: 29 हजार में कार..3 हजार में बाइक..यहां लगेगी गाड़ियों की बंपर सेल
कब गई थीं सुनीता विलियम्स?
नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोर्बुनोव सितंबर 2024 से अंतरिक्ष में थे। वहीं, बुच विलमोर और सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) का मिशन उससे भी लंबा चला। वे जून 2024 में अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे, और शुरू में उनके पृथ्वी पर लौटने का समय एक सप्ताह था, लेकिन उनके बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल में तकनीकी दिक्कतों के कारण उनकी वापसी में देरी हुई और यह मिशन 9 महीने से भी ज्यादा लंबा हो गया।