Uttarakhand

Uttarakhand में नशे के खिलाफ सख्त अभियान, CM धामी ने किया 2025 तक ड्रग्स मुक्त राज्य बनाने का ऐलान

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: 2025 तक उत्तराखंड में ड्रग्स का पूरी तरह से खात्मा, CM धामी ने साझा किया विजन

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) प्रदेश से नशे का खात्मा करना चाहते हैं। इसी को लेकर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड को साल 2025 में ही ड्रग्स फ्री (Drugs Free) किया जाएगा। इस संकल्प को पूरा करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इसके लिए प्रदेश में संस्थागत, प्रवर्तन और जागरूकता तीनों स्तर पर काम किया जा रहा है। मादक पदार्थों की तस्करी और इनके अवैध व्यापार में लगे हुए अपराधियों पर एक्शन लिया जा रहा है। एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स के जरिए से प्रवर्तन की कार्रवाई भी हो रही है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM ने चकरपुर स्टेडियम का किया लोकार्पण, राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन

Pic Social Media

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में आयोजित मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में वर्चुअल प्रतिभाग किया। इस दौरान सीएम ने उत्तराखंड में मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर किए गए प्रवर्तन की कार्रवाई, विशेष अभियान और लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि साल 2047 तक विकसित भारत (Developed India) और नशामुक्त भारत बनाने में सहयोग करने के लिए राज्य में अनेक स्तर से काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों विषय आपस में जुड़े हुए हैं। युवाओं का नशे की तरफ जाना न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा बल्कि सामाजिक विघटन का कारण भी बन सकता है। इसी को देखते हुए उत्तराखंड में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। नशे की चपेट में आए हुए व्यक्तियों को मुख्यधारा में लाने के लिए जिलों में पुनर्वास केंद्र बनाए गए हैं। नशे के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिला मंगल दलों और युवा मंगल दलों को साथ लेते हुए विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं। दूरस्थ क्षेत्रों तक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कारागार और विद्यालयों में काउंसलरों की नियुक्ति की गई है। टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

ये भी पढे़ंः CM Dhami: उत्तरायणी मेले का सीएम धामी ने किया शुभारंभ, बोले वेडिंग डेस्टिनेशन रूप में विकसित हो रहा उत्तराखंड

सीएम धामी (CM Dhami) ने बताया कि बीते साल 2183 जागरूकता रैली, 1050 गोष्ठियां, 75 नुक्कड नाटक और 10 मैराथन का भी आयोजन हुआ था। इसके जरिए तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राओं और आमजन को प्रत्यक्ष रूप से जागरूक किया गया। सरकार विभागों और विभिन्न संस्थाओं में भी नशामुक्ति के लिए अभियान चला रही है।