दिल्ली से नैनीताल का सफर होगा आसान..पेट्रोल भी बचेगा और टाइम भी

Trending उत्तराखंड दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi To Nainital Highway: दिल्ली से नैनीताल का सफर आसान होगा, इससे पेट्रोल (Petrol) और टाइम दोनों की बचत होगी। वहीं मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग के चौड़ीकरण (Broadening) का रास्ता साफ हो गया है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। दिल्ली से नैनीताल (Delhi To Nainital) के सफर को रफ्तार मिलेगी, इसके साथ यात्रा आसान हो जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली से देहरादून सिर्फ ढाई घंटे में..यकीन नहीं हो रहा क्या?

Pic Social Media

मुरादाबाद-काशीपुर (Moradabad-Kashipur) मार्ग के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। चौड़ीकरण से संबंधित सभी प्रारंभिक कार्य पूरे होने के बाद एनएचएआई ने कब्जा लेना शुरू कर दिया है। एसएलओ दफ्तर से भूमि राशि के पोर्टल से मुआवजा वितरण भी शुरू कर दिया गया है। और बहुत जल्द ही इस मार्ग पर कार्य में गति दिखाई देने लगेगी।

दिल्ली से नैनीताल का सफर बेहद आसान

मुरादाबाद से काशीपुर मार्ग का चौड़ीकरण पूरा होने के बाद दिल्ली से नैनीताल (Delhi to Nainital) का सफर बेहद आसान हो जाएगा। बहुप्रतीक्षित मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर काफी दिनों से तैयारी चल रही है। इस मार्ग पर मुरादाबाद जिले की सीमा के लगभग 39 गांव शामिल है। जिन गांवों (Villages) की जमीन अधिग्रहीत की गई है। इस मार्ग की स्थिति लंबे समय से जर्जर चली आ रही है। इसको लेकर कई बार आंदोलन भी हो चुके है।

किसानों को लगभग 427 करोड़ का मिलेगा मुआवजा

ठाकुरद्वारा से मुरादाबाद आने-जाने वाले दैनिक यात्री समेत आस-पास के तमाम गांवों के लोग समस्या से जूझ रहे थे। इसके साथ ही दिल्ली- नैनीताल और कुमाऊं के लिए सफर बेहद आसान हो जाएगा। चौड़ीकरण प्रारंभिक कार्य शुरू हो गया है। भूमि आधिपत्य अधिकारी किंशुक श्रीवास्तव (Kinshuk Srivastava) ने कहा है कि एनएचएआई ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। जल्द ही कार्य दिखने लगेगा। इस मार्ग के चौड़ीकरण में लगभग 427 करोड़ का मुआवजा (Compensation) किसानों को वितरित होगा। 10 करोड़ रुपये खातों में ट्रांसफर हो चुके हैं। 25 फाइलें कतार में हैं।

एक नजर आंकड़े पर

427 करोड़ रुपये का बंटेगा मुआवजा।
10 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
25 किसानों के खाते में रकम ट्रांसफर होने की प्रक्रिया जारी है।