CM Dhami

CM Dhami: उत्तरायणी मेले का सीएम धामी ने किया शुभारंभ, बोले वेडिंग डेस्टिनेशन रूप में विकसित हो रहा उत्तराखंड

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

29वां उत्तरायणी मेला हुआ शुरू, CM Dhami ने किया शुभारंभ

CM Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूपी के बरेली (Bareilly) में लगने वाले 29वें उत्तरायणी मेले (Uttarayani Fair) का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने कहा कि उत्तरायणी मेले का प्राचीन समय से ही सांस्कृतिक,व्यापारिक और ऐतिहासिक महत्व रहा है। प्राचीन समय में जब संचार और आवागमन के साधन सीमित थे उस समय मेला- मिलाप, व्यापार, सूचना के आदान-प्रदान के लिए मेलों का बहुत महत्व होता था।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: अवैध मदरसों पर उत्तराखंड में होगी सख्ती, CM धामी ने दे दी बड़ी वार्निंग

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में उज्जैन महाकाल मंदिर कॉरिडोर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण और राम मंदिर निर्माण काफी तेजी से हो रहा है। इसी तहर उत्तराखंड में भी संस्कृति और विरासत के संरक्षण और संवर्धन में बहुत बड़े कार्य हो रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वेडिंग डेस्टिनेशन रूप में विकसित हो रहा उत्तराखंड

केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण, बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान और मानसखंड मंदिरमाला के तहत पौराणिक धार्मिक स्थलों और मंदिरों का नवनिर्माण और सौंदर्यकरण का काम किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि पूर्णागिरी में शारदा कॉरिडोर निर्माण पर भी तेजी से काम चल रहा है। हम उत्तराखंड (Uttarakhand) को वेडिंग डेस्टिनेशन (Wedding Destination) और फिल्म शूटिंग हब के रूप में भी विकसित करने की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः CM Dhami: केंद्रीय खेल मंत्री से मिले CM धामी, अल्मोड़ा और देहरादून के लिए किए बड़ी मांग

उत्तराखंड में कई कड़े कानून बनाए गए

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि को देवभूमि बनाए रखने के लिए बहुत सख्त कानून बनाए गए हैं। लैंड जेहाद, थूक जेहाद जैसे अनैतिक कृत्य पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए सख्त कानूनी प्रावधान किए हैं। धर्मांतरण रोकने के लिए धर्मांतरण कानून,सख्त नकल विरोधी कानून, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले से ही वसूली के वैधानिक प्रावधान प्रावधान किए हैं। जल्द ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता का कानून देने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि यूपी के बरेली में लगने वाले उत्तरायणी मेला का आयोजन भले ही यूपी में होता है लेकिन मेले के हृदय स्थल में उत्तराखंड की झलक देखने को मिलती है। देवभूमि की कला संस्कृति और उत्तराखंडी कलाकारों की दिल छू लेने वाली प्रस्तुति आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहती है। इस मेले में दूर-दराज से लोग भारी संख्या में पहुंचते है। मेले के दौरान तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। लोकगीत, नृत्य, और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनें इस आयोजन को और खास बनाएंगी।

सीएम योगी को पहाड़ से लगाव

सीएम धामी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी उत्तराखंड के कलाकारों की प्रस्तुति आपके दिल को छू जाएगी। वहीं उत्तराखंड में हो रहे चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा बड़े पैमाने पर जीत दर्ज करने जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचारक बनाए जाने पर धामी ने कहा कि सीएम योगी का पहाड़ से लगाव है, उनका प्रचार BJP को मजबूती देगा। यूसीसी को लेकर भी धामी ने कहा कि देवभूमि में हमने समान नागरिक संहिता कानून बनाया। जनवरी महीने में ही इसे लागू करेंगे।