Uttarakhand: खटीमा को मिली बड़ी सौगात, चकरपुर स्टेडियम का CM धामी ने किया लोकार्पण
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा (Khatima) के चकरपुर के वन चेतना केंद्र में लगभग 16 करोड़ 15 लाख की लागत से बने अत्याधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम (Sports Stadium) का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि खेल न केवल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि इनके माध्यम से युवाओं में अनुशासन, टीमवर्क और संघर्षशीलता जैसे गुणों का भी विकास होता है। सीएम धामी ने आगे कहा कि जल्द ही उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय (Sports Universities) बनेगा। इस बार के राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड की साख को और मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि खटीमा की माटी और यहां के लोगों से मुझे जो ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है, उसी के बल पर मैं, प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहा हूं।
ये भी पढ़ेंः CM Dhami: उत्तरायणी मेले का सीएम धामी ने किया शुभारंभ, बोले वेडिंग डेस्टिनेशन रूप में विकसित हो रहा उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के शुरू से ही खेलो इंडिया (Khelo India) और फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया है। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत खेलों में भी नई ऊंचाइयों को छू रहा है और वैश्विक मंच पर अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है।
सीएम ने कहा कि राज्य में नई खेल नीति के अंतर्गत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी, आवासीय स्पोर्ट्स कॉलेजों के खिलाड़ियों को फ्री ट्रेनिंग, शिक्षा और खेल छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही राज्य में एक खेल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। इनमें खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: अवैध मदरसों पर उत्तराखंड में होगी सख्ती, CM धामी ने दे दी बड़ी वार्निंग

उत्तराखंड का बढ़ेगा गौरव
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1615. 62 लाख की लागत से बने वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम चकरपुर का लोकार्पण किया। सीएम धामी ने साल 2017 में खटीमा का विधायक रहते हुए इस स्टेडियम की घोषणा की थी। इस स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन होना है। आपको बता दें कि दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से चकरपुर पहुंचे सीएम धामी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्टेडियम क्षेत्र के युवाओं को एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। इसके जरिए खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खटीमा सहित पूरे उत्तराखंड का गौरव बढ़ा सकेंगे। साथ ही बास्केटबाल, फुटबाल, वालीबाल और कबड्डी जैसे खेलों के मैदानों का निर्माण कराया गया है। यहां खिलाड़ियों के रुकने के लिए हॉस्टल और इंडोर कार्यक्रमों के लिए एक बहुउद्देश्यीय हॉल का भी निर्माण किया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मलखंब के खिलाड़ियों से मुलाकात की। वहां पर विधायक भुवन कापड़ी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, निदेशक खेल प्रशांत आर्या, अनिल कपूर डब्बू, कमल जिंदल, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा आदि थे।