T20 वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम शामिल हुआ तूफानी बल्लेबाज, IPL में मचा चुका है गदर

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20 World Cup 2024: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू हो रही टी20 विश्वकप (T20 World Cup) के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम आईपीएल में बल्लेबाजी से तूफान मचाने वाले खिलाड़ी को शामिल कर सकती है। इस बड़े टूर्नामेंट (Tournament) के लिए भारत सहित कई देशों ने अपनी टीमें घोषित कर दी है।
ये भी पढ़ेः T20 वर्ल्डकप में इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी, रोहित ने इस खिलाड़ी को किया बाहर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भी दो जून से होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ने आईपीएल 2024 सीजन में दमदार प्रदर्शन किया। लेकिन उन्हें टीम में मौका नहीं मिला। लेकिन अब माना जा रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर मैकगर्क को टीम में शामिल कर सकती है। मैकगर्क के अलावा मैथ्यू शॉर्ट भी रिजर्व खिलाड़ी होंगे।

22 साल के मैकगुर्क ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं कर सके मैकगुर्क को टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास शीर्ष तीन स्थानों के लिए डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श पहले से हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने सुझाव दिया था कि विश्व कप में एक रिजर्व साथ लेकर जायेंगे लेकिन अब वे शॉर्ट के साथ फ्रेसर मैकगुर्क को भी ले जा रहे हैं।’’

Pic Social Media

ऑस्ट्रेलियाई टीम गुरुवार को वेस्टइंडीज रवाना होगी। उसे त्रिनिदाद में 28 और 30 मई को नामीबिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं। हेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल प्लेऑफ खेलने के बाद टीम से जुड़ेंगे। आईसीसी के नियम के अनुसार, सिर्फ 15 सदस्यीय टीम में शामिल खिलाड़ी ही विश्व कप में हिस्सा ले सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को पांच जून को बारबाडोस में ओमान के खिलाफ पहला मैच खेलना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान के साथ ग्रुप-बी में शामिल है।

टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है…

टिम डेविड, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा।