नोएडा-Greater Noida वाले ठगी के इस गिरोह से बच कर रहना

Cyber क्राइम Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वाले ठगी के इस गिरोह से बच कर रहना क्योंकि नोएडा (Noida) में 3 अलग-अलग मामलों में जालसाजों से लगभग 40 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी (Fraud) कर ली है। पुलिस की टीम इन मामलों की जांच कर रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः ब्रांडेड चाय के शौकीन सावधान!, ग्रेटर नोएडा में चाय के काले कारोबार का खुलासा

Pic Social Media

आपको बता दें कि निवेश पर मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर ठगों (Cyber Thugs) ने सेक्टर-25 स्थित जलवायु विहार निवासी देवेश पुष्कर के साथ 38 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। पीड़ित ने ठगी का अहसास होने पर 3 लोगों के खिलाफ बीते रविवार को केस दर्ज कराया है।

शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करवाने के नाम पर सलाहकार बनकर ठगों ने रकम कई बार में ट्रांसफर कराई। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने 3 आरोपियों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

निवेश करने पर होगा मोटा मुनाफा

देवेश पुष्कर ने शिकायत में बताया कि 23 नवंबर को उनसे जालसाजों ने संपर्क किया। जालसाजों ने खुद को गुजरात की एक वैल्यू क्रिएशन एजेंसी से बताया कि उनकी एजेंसी शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को यह जानकारी देती है। इस सलाह पर निवेश करने से लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं। जालसाजों ने झांसा दिया कि उनकी कंपनी के माध्यम से निवेश करने पर मोटा मुनाफा होता है।

इसके बाद ठगों ने 25 दिनों में पीड़ित को झांसे में लेकर डीमैट अकाउंट (Demat Account) बनवाकर 3 बैंक खातों में 38 लाख 48 हजार 171 रुपये ट्रांसफर कराया। पीड़ित पर जब और पैसे निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा तब उन्हें ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित की शिकायत पर ब्रोकर राजेश कुमार सोक, एडवाइजर प्रदीप चौधरी और कल्पना जोशी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पीड़ित ने पुलिस से उन खातों की जानकारी भी साझा की है, जिसमें रकम ट्रांसफर हुई है।

कंपनी में निवेश का झांसा देकर 82 हजार की ठगी

साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने सेक्टर-100 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले अतुल अग्रवाल को एक विदेशी कंपनी में निवेश कर लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर उनके साथ 82 हजार रुपये की ठगी कर ली है। इसको लेकर पीड़ित ने सेक्टर 39 थाने में केस दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Pic Social Media

नौकरी का झांसा देकर 25 हजार ऐंठ

ऑनलाइन नौकरी (Online Jobs) दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक महिला के साथ 25 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत बीते रविवार को फेज वन पुलिस से की है। शिकायत में अनामिका चौहान ने बताया है कि उनके पास ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर एक व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से आया। अनामिका को नौकरी की आवश्यकता थी, ऐसे में उन्होंने मैसेज पर रिप्लाई करना शुरू कर दिया।

जालसाजों ने ऑनलाइन नौकरी कर पैसा कमाने की बात कहकर महिला को एक टेलीग्राम ग्रुप (Telegram Group) में जोड़ दिया। ग्रुप में जुड़ने के बाद कुछ वीडियो लाइक करने के टास्क पूरे करवाकर जालसाजों ने महिला को 160 व 100 रुपये बतौर मुनाफा 2 बार दिए। इसके बाद 25 हजार रुपये यह कहकर जमा करवाए कि वापस हो जाएंगे और इस पर भारी मुनाफा भी होगा। जब मुनाफा नहीं आया तो महिला ने जालसाजों से पैसा वापस करने की बात कही। इसके बाद ठगों ने महिला से संपर्क तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।