Cyber Crime: मार्केट में नया स्कैम..3 मिस्ड कॉल और खाता साफ़!

Cyber क्राइम Trending

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

साइबर क्राइम के केसेस कम होने के बजाए लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोई वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन देकर लूट रहा है तो कोई लिंक में क्लिक करवाकर पूरा का पूरा अकाउंट साफ करवा रहा है। ऐसे में इनसे कैसे और कब तक बच के रह सकता है। क्योंकि जैसे ही यूजर्स को कुछ समझ आता है, इससे पहले ही मार्केट में नया स्कैम आ जाता है। हाल ही में दिल्ली में एक वकील महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, कि देखते ही देखते उसके अकाउंट से लाखों रूपए गायब हो गए।

पुलिस से शिकायत के दौरान महिला ने बताया कि उसके पास एक नंबर से 3 बार मिस्ड कॉल आई। महिला ने एक भी कॉल का कोई भी जवाब नहीं दिया। बाद में जब कॉल करके पूछा तो पता चला कि ये नंबर किसी डिलीवरी बॉय का है। जिसने महिला उसके घर पार्सल पहुंचाने के लिए कॉल किया था। इसके थोड़ी देर बाद ही महिला के अकाउंट से पैसे कटना शुरू हो गए, जब तक महिला कुछ समझ पाती उसके अकाउंट से पैसे गायब हो गए। मैसेज देख के पीड़िता ने साइबर सेल और पुलिस थाने में रिपोर्ट को दर्ज करवाया।

यह भी पढ़ें: Noida: महिला IT इंजीनियर से 78 लाख की ठगी

क्या कहना है जांच करने वाले अधिकारियों का
मामले की जांच करने वाले अधिकारियों का ये कहना है कि पीड़ित ने न ही किसी तरह का ओटीपी शेयर किया और न ही अपने बैंक या अन्य कार्ड की कोई डिटेल बताई। साथ ही किसी अवैध लिंक पर क्लिक भी नहीं किया। वहीं, केवल 3 मिस्ड कॉल के बाद पैसे गायब हो गए। इसका सीधा मतलब ये है कि महिला के साथ Sim Swap Scam हुआ है। इस तरह के स्कैम में साइबर अपराधी आपके सिम का डुप्लीकेट बना लेते हैं और फिर निजी जानकारी चुरा लेते हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi