SSY Scheme: बेटी के लिए करें बस ये काम, अकाउंट में आ जाएंगे 70 लाख रुपए

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

आज के समय हर एक व्यक्ति अपनी कमाई में से कुछ न कुछ Savings तो करता ही है क्योंकि उनके फ्यूचर में अलग अलग प्लांस होते हैं। इनमें से कोई रिटायरमेंट के लिए, तो कोई बच्चों के पढ़ाई के लिए, बेटी के शादी के लिए Invest करना स्टार्टिंग से ही बेहद अहम माना जाता है।

वहीं सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा भी हर उम्र और वर्ग के लिए कई शानदार योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं। इनमें से एक खास योजना स्पेशली बेटियों के लिए ही है। जिस योजना की हम बात कर रहे हैं वो है Sukanya Samriddhi योजना। इस योजना में पैसा लगाते ही पढ़ाई से लेकर बेटी की शादी तक हर एक टेंशन खत्म हो जाती है। इसमें 8 फीसदी से ज्यादा का ब्याज आपको मिलेगा।

Sukanya Samriddhi Yojna पर आपको मिलेगा 8.2% से ब्याज

यदि आप बेटियों के फ्यूचर को सिक्योर करना चाहते हैं तो Sukanya Samriddhi Yojna अच्छी खासी पॉपुलर स्कीम है, इसका कारण है इसमें मिलने वाला ब्याज। दरअसल, जनवरी – मार्च 2024 तिमाही के लिए इस स्कीम पर 8.2 फीसदी का ब्याज आपको मिलेगा। वहीं, सरकारी योजनाओं की ब्याज दरों को हर तीन महीने में संशोधित भी कर सकते हैं। लेकिन, शुक्रवार को सरकार ने इनकी दरों को स्थिर रखने का बड़ा फैसला लिया है। समझिए कि Sukanya Samriddhi Yojna पर फिलहाल 8.2 फीसदी ब्याज दर स्थिर है।

बेटी को ऐसे मिलेंगे 6900000 रूपये

जब आप सुकन्या समृद्धि योजना के कैलकुलेशन को देखेंगे तो एक कैलकुलेशन के अनुसार, अगर आप 5 वर्ष की उम्र की बेटी के नाम से SSY Account ओपन कराएंगे और इसमें हर वर्ष 1.5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करेंगे, तो फिर बेटी जब 21 वर्ष की होगी तो उसके हांथ में 69 लाख रुपए से अधिक की रकम होगी। इसे यूं समझें कि इस स्कीम के तहत तय की गई अधिकतम इन्वेस्टमेंट डेढ़ लाख रुपए आपको कुल 15 सालों तक जमा करना होगा। इस अकॉर्डिंग आपके द्वारा इन्वेस्टमेंट की गई रकम 22,50,000 रुपए हो जाएगी। वहीं, अब इस पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज देखें तो इस अवधि में ये 49,77,578 रुपए होगा। इस हिसाब से बेटी के 21 वर्ष के होने पर कुल 69,27,578 रुपए मिलेंगे