Noida से ग्रेटर नोएडा..चोर,चेन स्नेचर,लूटमार करने वालों की ख़ैर नहीं!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) में चोर, चेन स्नेचर,लूटमार करने वालों की ख़ैर नहीं होगी। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र की सडकों को सुरक्षित बनाने के लिए 2600 से ज्यादा कैमरे लगाने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने इसके लिए 227.60 करोड़ की निविदा प्रकाशित की है। निविदा खुलने की डेट 04 अप्रैल रखी गई है। ग्रेनो प्राधिकरण और नोएडा ट्रैफिक विभाग (Noida Traffic Department) मिलकर शहर में आईएसटीएमएस प्रणाली लागू (Implemented ISTMS system) करने जा रहे हैं। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था नेफोवा ने कहा कि कई उनकी एक और कई साल पुरानी मांग पूरी होने वाली हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida में रहने वालों के लिए अच्छी और ज़रूरी खबर आ गई

Pic Social Media

ग्रेटर नोएडा-नोएडा में जैसे जैसे विकास तेजी से हो रहा है वैसे ही सड़कों पर वाहनों की संख्या भी बढ़ रही है। जिससे सडकों पर यातायात में वृद्धि हो रही है। बढ़ती जनसंख्या और यातायात को देखते हुए नागरिक सुरक्षा और ट्रैफिक जाम एक बड़ी चुनौती बन गया है। इसपर काबू पाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर में एकीकृत सुरक्षा और यातायात प्रबंधन प्रणाली (ISTMS) को लागू कर रहा है। इसके लागू हो जाने से ट्रैफिक फ्लो में काफी सुधार देखने को मिलेगा और सडकों से भीड़ कम होगी, सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ेगी और अपराध में कमी आएगी, इमरजेंसी में सहायता मिलने में मदद होगी और सार्वजनिक सूचना और जागरूकता में सुधार होगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन ने जानकारी दी कि सीईओ एनजी रविकुमार के आदेश पर ग्रेटर नोएडा की सडकों को सुरक्षित बनाने के लिए और ऑटोमैटिक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने के लिए आईएसटीएमएस प्रणाली लागू किया जा रहा है। शहर के 357 जंक्शन पर 2612 कैमरे लगाए जाएंगे जिनमे 385 पीटीजेड कैमरा, 650 आईपी कैमरा, 1332 एएनपीआर कैमरा, 147 आरएलवीडी कैमरा और 98 कैमरा युक्त स्पीड डिटेक्शन डिवाइस लगाया जाएगा। आईएसटीएमएस प्रोजेक्ट को ग्रेटर नोएडा में विभिन्न चरणों में लागू होगा।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अग्रणी सामाजिक संस्था नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा आईएसटीएमएस (ISTMS) योजना की निविदा जारी होने पर खुशी जाहिर की है। अभिषेक ने कहा कि नेफोवा द्वारा क्षेत्र की सडकों को सुरक्षित बनाने के लिए कई सालों से सभी प्रमुख सडकों पर कैमरे लगाने की मांग हो रही थी। अब निविदा जारी हुई है, उम्मीद है जल्दी ही पूरे शहर में जगह जगह कैमरे लगने के काम शुरू हो जाएंगे। कैमरे लगने से सडकों पर निवासी और यात्री पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे, साथ ही छिनैती जैसी स्ट्रीट क्राइम में भी कमी आएगी।

नेफोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपांकर कुमार ने कहा कि इस सम्बन्ध में गौतमबुद्ध नगर में कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के पहले से ही पुलिस के आला अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए बात हो रही थी। कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी अधिकारियों से लगातार फॉलो-अप चलता रहा। नेफोवा ने ग्रेटर नोएडा के ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और सेफ सिटी के तहत पूरा प्लान तैयार कर दिया था। कमिश्नरेट लागू होने के बाद नोएडा पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में सेफ सिटी परियोजना लागु करने के लिए नेफोवा द्वारा पूर्व में दिए गए प्लान के अनुसार ही प्लान बना कर भेजा था। सभी नेफोवा सदस्यों और ग्रेनो वेस्ट निवासियों को इस बात की बहुत ज्यादा खुशी है कि अब सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत सड़कों पर सीसीटीवी लगाने के लिए निविदा जारी की गयी है।