भोपाल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत..22 जनवरी को पति के फ्रांस से लौटने से पहले परिवार में मातम

Trending मध्यप्रदेश

Bhopal: मध्य प्रदेश के भोपाल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि भोपाल (Bhopal) में 26 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की अपने मायके में मौत हो गई। बालों में मेहंदी लगाने के बाद महिला बाथरूम में नहाने गई और जब काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो दरवाजा तोड़ कर उसे बेसुध हालत में बाहर निकाला और परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ेंः चीन ने तैयार किया Corona से भी ख़तरनाक वायरस! एक झटके में ले सकता जान

पुलिस कर रही मामले की जांच

यह मामला भोपाल के अशोक गार्डन (Ashoka Garden) का है। 26 साल की पूर्वा साहू नेटलिंक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं पूर्वा का ससुराल उज्जैन में है और पति आशीष साहू पेशे से केमिकल इंजीनियर हैं। पूर्वा और आशीष कुछ समय से गाजियाबाद में रहते थे, 6 महीने से पति जॉब के सिलसिले में फ्रांस चले गए तो पूर्वा भी अपनी दुधमुंह बच्ची के साथ मायके भोपाल आई और वर्क फ्रॉ होम खत्म होने पर भोपाल के पास ही इंडस्ट्रियल एरिया मंडीदीप स्थित अपनी कंपनी में जॉब के लिए जाने लगी।

उधर, उज्जैन स्थित पूर्वा के ससुराल में 6 फरवरी को देवर की शादी थी होनी है, इसी के चलते पति आशीष भी फ्रांस से 22 जनवरी को भारत आना था, तो वहीं मायके में रहकर पूर्वा की तैयारियां कर रही थीं बीते मंगलवार की दोपहर पूर्वा ने अपने बालों में मेहंदी लगाई और धूप में जाकर छत पर बैठ गईं इसके बाद वह नीचे उतरकर नहाने के लिए बाथरूम में गईं और करीब डेढ़ घंटे तक बाहर नहीं आई यह देख घरवालों ने आवाज दी लेकिन कोई अंदर कोई आवाज नहीं आई।
घरवालो ने जब दरवाजा तोड़कर देखा तो पूर्वा बाथरूम में अचेत पड़ी हुई थी और नाक से थोड़ा खून निकल रहा था फौरन बेसुध पूर्वी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

11 महीने की बेटी का अगले महीने आने वाला था B’day

इस हादसे के बाद से पूर्वी के मायके और ससुराल में कोहराम मच गया है। दूसरी तरफ, पूर्वी और आशीष की इकलौती बेटी का अगले महीने पहला जन्मदिन था, जिसे लेकर दोनों काफी खुश थे और बड़े स्तर पर पहला जन्मदिन मनाने की तैयारी में लगे थे लेकिन उत्सव की तैयारी पर ग्रहण लग गया। फिलहाल की घटना की पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही पूर्वी की मौत की वजह साफ़ हो सकेगी।

कार्डिएक अरेस्ट की आशंका!

पुलिस मौत के पीछे हार्ट अटैक या कार्डिएक अरेस्ट को मान रही है, हालांकि पूर्वा को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी और वह पूरी तरह स्वस्थ्य थी साथ ही उसके परिवार में कभी किसी को हार्ट से संबंधित हिस्ट्री नहीं रही यही नहीं, बाथरूम में गीजर या शॉर्ट सर्किट से भी कोई घटना की अंदेशा नहीं है फिलहाल, पुलिस पूर्वा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।