Greater Noida में गाड़ी से निकला इतना कैश..पुलिस वालों के उड़े होश

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में गाड़ी से निकला इतना कैश कि पुलिस (Police) वालों के होश उड़ गए। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान (Checking Campaign) चला रही है। इसी चेकिंग अभियान के दौरान बादलपुर पुलिस ने एक लग्जरी गाड़ी से बहुत ज्यादा कैश बरामद किया। पुलिस ने कैश को कब्जे में लेने के बाद इसकी पूरी सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) को दे दी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः नोएडा-ग्रेटर नोएडा की इन सोसायटी में होगा स्ट्रक्चरल ऑडिट..बिल्डरों में हड़कंप!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि बादलपुर पुलिस (Badalpur Police) के द्वारा औद्योगिक चौकी पर चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान एक गाड़ी की चेकिंग की गई और उसमें से करीब 10 लाख रुपए कैश बरामद किया गया। यह कैश डॉ. प्रवीण गोयल लेकर जा रहे थे। उनसे कैश के बारे में पूछताछ भी की गई, लेकिन वह संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने पैसों को अपने पास रखते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दे दी।

अलर्ट मोड में पुलिस

बताया जा रहा है कि डॉ. प्रवीण गोयल एक अस्पताल के मालिक हैं। उनके पास यह पैसा कहां से आया और पैसे को कहां पर लेकर जा रहे थे। इसको लेकर उनके द्वारा अब पूरा ब्यौरा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दिया जाएगा। गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड (Police Alert Mode) पर है और प्रशासन के द्वारा भी कई टीम में बनाई गई है। जिनके द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।