NCR में बन रहा है एक और एक्सप्रेसवे..सीधे दिल्ली-मुंबई होगा कनेक्ट

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Delhi NCR: दिल्ली NCR के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि नोएडा में बन रहे नोए़डा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को इसी साल के अक्टूबर महीने से शुरुआत होने जा रही है। एयरपोर्ट तक लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी देने लिए सड़क परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है, इसी क्रम में एयरपोर्ट की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) से कनेक्टिविटी के लिए बन रहे मार्ग का कार्य अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। रेलवे कनेक्टिविटी (Railway Connectivity) के लिए डीपीआर (DPR) बनाई जा रही है। कनेक्टिविटी परियोजना के काम में तेजी आने के लिए नौ फरवरी को एयरपोर्ट की निर्माण साइट पर समीक्षा बैठक होनी है।
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater नोएडा में यहां बनेगा 4 लेन..मिलेगी जाम से मुक्ति

Pic Social Media

अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाएगा नया मार्ग

इस मीटिंग की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल करेंगे। मीटिंग में रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ ही यमुना प्राधिकरण व नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. नियाल के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। एयरपोर्ट की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) से कनेक्टिविटी के लिए बन रहे मार्ग का कार्य अप्रैल तक पूरा हो जाएगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं। विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. (Yamuna International Airport Pvt. ltd) के साथ हुए अनुबंध के तहत उसे 29 सितंबर तक काम को समाप्त करना है। एयरपोर्ट तक यात्रियों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कनेक्टिविटी के विभिन्न विकल्प पर तेजी से काम किया जा रहा है, जिससे एयरपोर्ट पर यात्री सेवाओं की शुरुआत होने तक सड़क कनेक्टिविटी मिल सके।

बल्लभगढ़ से नोएडा तक बन रही सड़क

यमुना एक्सप्रेस-वे के साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके लिए बल्लभगढ़ से नोएडा एयरपोर्ट तक 31 किमी लंबी सड़क को बनाया जा रहा है। इसका निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) कर रहा है। इंटरचेंज के माध्यम से यह मार्ग सीधे एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार से कनेक्ट होगा। इंटरचेंज का निर्माण भी एनएचएआई कर रहा है।

एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल को चोला रेलवे स्टेशन से कनेक्ट करने और आर्बिटल रेलवे से भी कनेक्ट करने की प्लानिंग है। इसके साथ ही दिल्ली वाराणसी हाई स्पीड रेल, नमो भारत रेल आदि से भी नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने की योजना है। इसकी डीपीआर तैयार हो रही है। यमुना व ईपीई को जोड़ने के लिए भी इंटरचेंज का निर्माण हो रहा है।

यमुना प्राधिकरण एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए नौ फरवरी को बैठक होगी। इसमें परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।