UP सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा..अखिलेश, मायवती को कितनी सीट?

उत्तरप्रदेश राजनीति

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

UP Loksabha Election Survey: देश में अगले साल 2024 लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने दावा किया है कि वो लगातार तीसरी बार मोदी सरकार की सत्ता में वापसी होने जा रही है, जबकि कांग्रेस समेत विपक्ष के इंडिया गठबंधन का कहना है कि वह एनडीए सरकार मात देने में कामयाब हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः योगी, केजरीवाल या फिर कोई और..सर्वे में CM की पसंद जानिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी 12 तुगलक लेन वाला बंगला छोड़ रहे हैं?

लोकसभा चुनाव के हिसाब से उत्तर प्रदेश सबसे प्रमुख राज्य है, जहां पर सबसे ज्यादा लोकसभा की 80 सीटें हैं। यहां पर अखिलेश यादव और मायावती को काफी उम्मीदें हैं कि वे बीजेपी को हराने पर कामयाब हो पाएंगे। लेकिन विपक्ष के इस सपने पर इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे में तगड़ा झटका लगता दिख रहा है।

मूड ऑफ द नेशन के सर्वे में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन को यूपी में केवल सात सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस को एक सीट, और मायावती की बसपा को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है। सर्वे के अनुसार, यूपी में एक बार फिर से बीजेपी शानदार प्रदर्शन कर सकती है। यहां एनडीए को 72 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। यूपी में एनडीए गठबंधन को 49.4 फीसदी, इंडिया अलायंस को 37.9 फीसदी, बसपा को 7.7 फीसदी और अन्य को 5.3 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

2014 से यूपी में बीजेपी का जलवा कायम
आपको बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से ही यूपी में बीजेपी का दबदबा कायम है। 2014, 2019 लोकसभा चुनाव और 2017 और 2022 विधानसभा चुनावों में बीजेपी प्रदेश में शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को 80 में से 62 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि एनडीए के सहयोगी अपना दल (एस) ने दो सीटें जीती थीं बसपा, सपा और आरएलडी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन इसके बावजूद सिर्फ 15 सीटें ही मिल सकी थीं। बसपा ने 10 और सपा ने पांच सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार यूपी में अखिलेश और मायावती एक साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। बसपा ने अकेले लड़ने का मन बनाया है, जबकि सपा, आरएलडी का प्रदेश में गठबंधन है।
अन्य राज्यों में किस पार्टी को कितनी सीटें?
सर्वे से दूसरे राज्यों से भी चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। दिल्ली की सभी सात सीटें बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए के हिस्से में जा सकती है। इसके अलावा, राजस्थान की भी सभी 25 सीटें बीजेपी अपने नाम कर सकती है। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां एनडीए को 23, इंडिया को छह सीटें मिल सकती हैं। पंजाब में एनडीए को महज एक सीट मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया अलायंस को 12 सीटें मिल सकती हैं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 18 सीटें और इंडिया को 24 सीटें दी गई हैं। महाराष्ट्र की बात करें तो सर्वे में कहा गया है कि यहां एनडीए गठबंधन 20 सीटें जीत सकता है, जबकि इंडिया अलायंस को 28 सीटें मिल सकती हैं। बिहार में इंडिया अलायंस 26, एनडीए गठबंधन 14 सीटें जीतने में कामयाब हो सकता है। वहीं, कर्नाटक में एनडीए को 23, इंडिया अलायंस को पांच सीटें मिलने का अनुमान है।
Read Lok Sabhabha Chunaw, 2024, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi