IND vs SL

श्रीलंका के खिलाफ टीम सेलेक्शन पर भड़के शशि थरूर, सैमसन और अभिषेक के लिए कह दी बड़ी बात

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर भी क्रिकेट के बड़े फैन हैं।

IND vs SL: कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम को लेकर बीसीसीआई (BCCI) को खरी-खोटी सुनाई है। कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर भी क्रिकेट के बड़े फैन हैं। समय-समय पर वह भारतीय क्रिकेट टीम |(Indian Cricket Team) को लेकर भी अपनी राय साझा करते रहे हैं।
ये भी पढ़ेः टेस्ट क्रिकेट में England ने रचा इतिहास, सिर्फ 4.2 ओवर में बना डाले इतने रन

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

टीम सिलेक्शन को लेकर शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने BCCI के चयनकर्ताओं पर जमकर निशाना साधा है। थरूर ने ये भी कह दिया है कि चयनकर्ताओं के लिए सफलता मायने नहीं रखती है।

दरअसल सैमसन को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ सबसे छोटे प्रारूप की सीरीज के लिए टीम में जगह मिली, जबकि अभिषेक को दोनों ही टीमों से नजरअंदाज कर दिया गया। अभिषेक ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में शानदार शतक बनाया था। इसके बाद माना जा रहा था कि ओपनिंग की जिम्मेदारी अब यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा के पास रहेगा, क्योंकि रोहित शर्मा के संन्यास की वजह से टी20 टीमें ओपनर की जगह खाली थी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं।

टीम चयन के बाद थरूर ने हुए X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने आखिरी वनडे मैच में शतक लगाया था लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। इसके साथ ही जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी नहीं चुना गया है। शशि थरूर ने कहा कि इस महीने के आखिर में होने वाले भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के लिए चयन दिलचस्प है। थरूर ने भारतीय टीम के स्क्वाड को लेकर बीसीसीआई के चयनकर्ताओं पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारत में सफलता शायद ही कभी चयनकर्ताओं के लिए इतनी कम मायने रखती हो।

संजू सैमसन (Sanju Samson) को वनडे सीरीज और अभिषेक शर्मा को किसी भी टीम में शामिल ना किया जाना पहले ही काफी चौंकाने वाला विषय है। दूसरी ओर हेड कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं ने मिलकर टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंप दी है। चूंकि 2022 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या को एक लीडर के तौर पर उभरा गया था, इसलिए उनके कप्तान ना बनने से भारतीय क्रिकेट फैंस चौंक उठे हैं।

ये भी पढ़ेः हार्दिक पंड्या के साथ हुआ खेला, सूर्य कुमार यादव बने टीम इंडिया नए कप्तान

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।