श्रीलंका के खिलाफ शमी ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप के 33वें मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर विश्वकप के इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने श्रीलंका (Sri Lanka) को सिर्फ 55 रन पर ही ऑल आउट करते हुए एक ऐतिहासिक जीत अपने नाम किया और सेमीफाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम भी बन गई।
ये भी पढ़ेंः विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत,श्रीलंका को 302 रनों से हराया

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः सचिन से इस मामले में आगे निकले रिकॉर्ड किंग कोहली
मैच में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को कही भी टिकने नहीं दिया और पूरी टीम तास की पत्तो की तरह बिखर कर रह गई। मैच में बुमराह ने पहली गेंद पर टीम को सफलता दिलाई जिसके बाद सिराज ने 3 विकेट लेकर श्रीलंका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए। लेकिन इन दोनों गेंदबाजों के बाद मोहम्मद शमी का कहर देखने को मिला और शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर एक बार फिर से 5 विकेट अपने नाम किए और कई रिकॉर्ड भी तोड़ डाले।
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) विश्वकप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है शमी के अब 14 मैच में 45 विकेट हो गए है और उन्होंने ने जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के 44 विकेट से अब आगे निकल गए है। जहीर खान ने 23 मैच में जबकि श्रीनाथ ने 34 मैचों में 44 विकेट लिए थे।
वहीं मोहम्मद शमी ने वनडे विश्व कप में अब तक 14 मैचों में 45 विकेट ले लिए हैं। इस दौरान उनकी औसत 12.95 की और इकॉनमी रेट 4.90 की रही है। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया और अब वो 4 बार 5 विकेट वनडे में लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है उनसे पहले जहीर खान और हरभजन सिंह ने ये कारनामा 3-3 बार किया था।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi