पंजाब में कड़ाके की ठंड..पारा 3 डिग्री से नीचे लुढ़का..अमृतसर में विजिबिलिटी न के बराबर

पंजाब

Punjab News: पंजाब में कड़ाके की ठंड ने लोगों को कंपा रखी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण पंजाब में पारी तेजी से नीचे जा रहा है। इस सीजन में पहली बार पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में पारा 3 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। अमृतसर (Amritsar) में दिन की शुरुआत घनी धुंध के साथ हुई। धुंध के चलते अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) से फ्लाइट्स देरी से लैंड हुई और टेकऑफ में भी समस्या हुई। आने वाले दिनों में पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी से पंजाब में ठिठुरन और भी ज्यादा बढ़ने वाली है।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: PNB चौक तक काम पूरा..साल के पहले दिन ROB पर ट्रैफिक शुरू

Pic Social Media

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पंजाब के अन्य जिलों में धुंध का असर देखने को नहीं मिल रहा है। पंजाब में पॉकेट फॉग रही। जिसमें अमृतसर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। सुबह 8.30 बजे अमृतसर में विजिबिलिटी 25 मीटर दर्ज की गई। वहीं, लुधियाना का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अभी तक का सबसे कम तापमान है।

पिछले 24 घंटों में पंजाब के औसतन तापमान में 0.1 डिग्री की कमी देखने को मिली है। आने वाले 4 दिन धुंध का असर और ज्यादा बढ़ ज्यादा देखने को मिलेगा। अधिकतर शहरों में धूप खिलेगी, लेकिन शुक्रवार से हल्के-हल्के बादल धूप में खलल भी डालेंगे।

फ्लाइट मुम्बई-लखनऊ दिल्ली डायवर्ट

सुबह 8 बजे के करीब अमृतसर में विजिबिलिटी 0 से 25 मीटर के करीब रही। जिसका सबसे ज्यादा असर हवाई यातायात पर देखने को मिला है। सुबह 8.10 बजे मुम्बई से अमृतसर आने वाली फ्लाइट और लखनऊ से सुबह 8.50 बजे आने वाली फ्लाइटों को दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा। तो वहीं, दुबई-अमृतसर व सिंगापुर-अमृतसर इंटरनेशनल फ्लाइट्स के साथ ही दिल्ली से आने वाली तकरीबन फ्लाइट्स ने देरी से लैंडिंग की है।

पहाड़ों पर बर्फबारी से होगी ठंड

पंजाब में बारिश के आसार न के बराबर हैं, लेकिन पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण पंजाब के शहरों में ठंड बढ़ेगी। दिन व रात के तापमान में 15 डिग्री तक अंतर देखने को मिलेगा। जिसके चलते खुश्क ठंड हाथों-पैरों को ठिठुरने पर मजबूर करेगी।

पंजाब के शहरों का तापमान

अमृतसर- शहर का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री जा पहुंचा है। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है।

जालंधर- शहर का न्यूनतम तापमान तकरीबन 6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है।

लुधियाना- शहर का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।