एंकर अर्चना सिंह रिटर्न्स..अब इस चैनल में आएंगी नज़र

TV

ज्योति शिंदे, एडिटर, ख़बरीमीडिया

नैशनल न्यूज़ चैनल इंडिया टीवी(India Tv) में 14 सालों तक अपनी दमदार एंकरिंग से अपनी अलग पहचान बनाने वाली एंकर अर्चना सिंह ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है। अर्चना सिंह प्राइम न्यूज़ के साथ जुड़ गई हैं। प्राइम न्यूज़ के एडिटर इन चीफ मोहसिन खान ने खुद इसकी पुष्टि की है।

इसके पहले अर्चना नेशनल इंडिया न्यूज़((India News) में बतौर कंसल्टिंग-एडिटर अपनी भूमिका निभा रही थीं। इंडिया न्यूज़ से पहले अर्चना न्यूज इंडिया (News India) में बतौर Editor current Affairs/Senior Anchor) के तौर पर जुड़ी थीं। हालांकि बीच में अर्चना ने अपना यू-ट्यूब चैनल भी शुरू किया जिसमें वो तमाम राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती नज़र आती हैं।  


2007 से 2021 करीब 14 सालों तक तक इंडिया टीवी में रहते हुए अर्चना ने राजनीति के साथ दूसरे मुद्दों पर धारदार एंकरिंग की। कुछ नया करने की चाहत में अर्चना ने इंडिया टीवी को अलविदा कहा और 2021 में न्यूज इंडिया का दामन थाम लिया। न्यूज इंडिया (News India) में अर्चना रात 8 बजे का शो ‘हम इंडिया के लोग’ को एंकर करती थीं।

मूल रूप से कानपुर की रहने वाली अर्चना ने 2002 में मीडिया करियर की शुरुआत लखनऊ दूरदर्शन के एजुकेशनल चैनल से की थी। उसके बाद अर्चना ने ETV हैदराबाद का रुख किया और तीन सालों तक वहां एंकरिंग की। उसके बाद अर्चना दिल्ली आ गईं और साल 2006 से 2007 तक बतौर एंकर ‘जनमत टीवी’ का हिस्सा रहीं।

खबरी मीडिया की तरफ से अर्चना सिंह को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ :  Anchor Archana Singh, Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism