Greater Noida West मेट्रो का नया रूट देख लीजिए..यहां से दौड़ेगी मेट्रो

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से मेट्रो को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो (Greater Noida West Metro) का काम अब जल्द ही शुरु होने वाला है। इसके रूट बदलने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो लाइन बिछवाने की बजाए अलाइनमेंट में बदलाव हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः Winter Break: नोएडा-दिल्ली-गाज़ियाबाद, गुरुग्राम में विंटर वेकेशन की डेट अलग क्यों?

Pic Social Media

NMRC ने नया रूट जो ब्लू लाइन मेट्रो के सेक्टर-61 में कॉमन प्लेटफॉर्म देकर निकालने की प्राइमरी स्टडी करवाई है,उसको लेकर ही अब संशोधित DPR तैयार करनवाने जा रही है। दावा है कि एक महीने के अंदर DPR तैयार हो जाएगी। शासन से मंजूरी मिलने के बाद अब यह तय हो गया है कि ब्लू लाइन के सेक्टर-61 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को जोड़ा जाएगा। बता दें कि 17 किलोमीटर लंबे नए रूट पर 11 स्टेशन बनेंगे।

सरकार ने बढ़ाई थी प्रक्रिया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को लेकर सरकार से मंजूरी मिलने का ही इंतजार था। दरअसल, मेट्रो परियोजना का रूट बदलने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने प्रक्रिया बढ़ाई थी। इसके लिए औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव को लेटर भेजकर मेट्रो कॉरपोरेशन ने रूट बदलने की मंजूरी मांगी। अब सरकार ने मंजूरी दे दी है। एनएमआरसी ने इससे पहले ब्लू लाइन मेट्रो के सेक्टर- 61 में दोनों लाइन को कॉमन प्लेटफॉर्म देने को लेकर स्टडी कराई है।

मंजूरी मिलने के बाद यह साफ हुआ कि ब्लू लाइन के सेक्टर-61 से अगर ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को जोड़ा जाएगा तो मेट्रो घूमकर जाएगी। इससे 2.5 किलोमीटर रूट की लंबाई बढ़ जाएगी। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब एनएमआरसी डिटेल सर्वे करवाकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी।

अब इस मेट्रो स्‍टेशन से जुड़ेगी नई मेट्रो


पहले तक एक्वा लाइन मेट्रो को सेक्टर-52 में ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की योजना थी, अब इसे बदल दिया गया है। ग्रेनो वेस्ट की तरफ जाने वाली एक्वा लाइन मेट्रो ब्लू लाइन मेट्रो के सेक्टर-61 स्टेशन से जुड़ेगी इसके चलते डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में भी बदलाव किया जा रहा है।

लोगों के इसको लेकर किया था प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों ने सार्वजनिक परिवहन की कनेक्टिविटी को लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और सरकार के प्रति काफी आक्रोश जताया था। आक्रोशित लोगों ने रविवार को जंतर मंतर पहुंच कर प्रदर्शन किया था। इसके एक दिन बाद सोमवार को सरकार की ओर से ग्रेटर नोएडा मेट्रो के रूट में बदलाव संबंधित प्रस्ताव पर हरी झंडी दे दी। इसके बाद जल्द ही इस परियोजना पर तेजी से काम होने की उम्मीद की जाने लगी है। मेट्रो के निर्माण से इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी फायदा हो जाएगा।