Greater Noida West: पंचशील ग्रीन्स में जबरदस्त बवाल

दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी पंचशील ग्रीन्स(Panchsheel Greens1) से आ रही है। जहां कॉमन एरिया इलेक्ट्रिसिटी बिल (VCAM) को लेकर रविवार को लोगों ने जमकर बवाल काटा। निवासियों के मुताबिक कॉमन एरिया के बिजली को मेंटनेंस का हिस्सा माना जाता है लेकिन मल्टीपॉइंट कनेक्शन के बाद एनपीसीएल के द्वारा कॉमन एरिया का बिजली बिल सीधा मीटर से काटा जा रहा है।

PIC-Social media

इसके बावजूद भी एओए के द्वारा VCAM चार्ज को मेंटेनेंस से कम नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से निवासी दोगुना बिजली का बिल दे रहे हैं सोसायटी के लोग इसी समस्या को लेकर इकट्ठा हुए और NPCL के खिलाफ़ जमकर हंगामा किया। साथ ही ये चेतावनी भी दी कि भविष्य में मेंटनेंस का भुगतान VCAM चार्ज काटकर किया जाएगा।

 पूरे मामले पर पंचशील ग्रीन्स 1 के अध्यक्ष राजेंद्र ने बताया कि बहुत जल्द GBM की मीटिंग बुलाई जाएगी। जिसमें सभी समस्याओं का समाधान निकालने का भरोसा दिया गया। वहीं एओए अध्यक्ष राजेंद्र कोटनाला ने जल्दी जीबीएम मीटिंग बुलाकर बीच का रास्ता निकालने का भरोसा दिया।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi