नोएडा-ग्रेटर नोएडा से जेवर तक रैपिड रेल के 25 स्टेशन देखिए..Gaur सिटी को बड़ा फायदा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Rapid Rail: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से जेवर तक रैपिड रेल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Noida International Airport) से गाजियाबाद (Ghaziabad) तक एक ही ट्रैक पर रैपिड रेल और मेट्रो दोनों चलेंगी। इसके लिए रूट तय किया जा चुका है। अब 3 अप्रैल तक एनसीआरटीसी (NCRTC) इसके लिए डीपीआर (DPR) जमा की जाएगी। नोएडा हवाई अड्डे को रैपिड रेल से कनेक्ट करने के लिए 25 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। और इन्हें बाद ने 38 तक बढ़ाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी दुबई जैसी सिटी..ये होगी ख़ासियत

Pic Social media

गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार (Siddharth Vihar) से एयरपोर्ट तक 25 स्टेशन बनाए जाएंगे। बाद में स्टेशन की संख्या 38 कर दी जाएगी। यह जिम्मेदारी नेशनल कैपिटल रीजनल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) को सौंपी गई है। इससे नोएडा और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट तक की सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी इससे सबसे ज्यादा फायदा ग्रेनो वेस्ट के निवासियों को मिलेगा। यहां सार्वजनिक परिवहन की मांग को निवासी लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे थे।

दिल्ली एयरपोर्ट से जेवर के लिए नॉन स्टॉप चलेगी नमो भारत

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट के लिए भी नॉन स्टॉप नमो भारत का संचालन होगा। इसके लिए लूप तैयार किए जाएंगे जिससे एयरपोर्ट के लिए लोग बिना रुके 140 किमी की रफ्तार से 45 मिनट में एयरपोर्ट पहुंच सके।

लोगों के लिए लाइफ लाइन साबित होगी रैपिड रेल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए तो यह परियोजना लाइफ लाइन साबित होगी। दरअसल अभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट व ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद पहुंचना मुश्किल भरा है। जिनके पास निजी वाहन नहीं है, उन्हें इधर- उधर भटकना पड़ता है। सार्वजनिक परिवहन के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है।

जानिए कहां कहां बनेंगे स्टेशन

सिद्धार्थ विहार

गाजियाबाद साउथ

ग्रेटर नोएडा सेक्टर 16 C

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (चार मूर्ति चोक)

ईको टेक 12

ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2

ग्रेटर नोएडा सेक्टर-3

ग्रेटर नोएडा सेक्टर-10

ग्रेटर नोएडा सेक्टर-12

नॉलेज पार्क V

पुलिस लाइन्स सूरजपुर

सूरजपुर आरआरटीएस स्टेशन

मलकपुर

ईको टेक-2

नॉलेज पार्क-।।।

गामा ।

परी चौक

ओमेगा ।।

पीएचआई III

ईको टेक IE

ईको टेक VI

दनकौर

यीडा नॉर्थ (सेक्टर 18)

पीडा सेंट्रल (सेक्टर 21,35)

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (GTC)

इस रूट पर कुल 25 स्टेशन होंगे जिनमें से 11 पर रैपिड रेल और मेट्रो दोनों का ठहराव होगा, जबकि 14 स्टेशन पर सिर्फ मेट्रो का ठहराव होगा।