Scholarship Exam

Scholarship Exam: अगर आपका बच्चा 9th-12th के बीच है तो इस स्कालरशिप के लिए Apply जरूर करें

Trending एजुकेशन
Spread the love

Scholarship Exam: इस स्कालरशिप परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू, जानिए पूरी जानकारी

Scholarship Exam: अगर आपके बच्चे की पढ़ाई 9वीं से 12वीं कक्षा के बीच है और वह किसी प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड से पढ़ रहा है, तो अमर उजाला फाउंडेशन (Amar Ujala Foundation) द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 (Atul Maheshwari Scholarship Exam 2025) के लिए आवेदन जरूर करें। इस स्कॉलरशिप के तहत 9वीं-10वीं के छात्रों को 50-50 हजार रुपये और 11वीं-12वीं के छात्रों को 75-75 हजार रुपये की 23-23 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

Pic Social Media

आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 16 अगस्त से शुरू हो गई है और 30 अगस्त 2025 तक चलेगी। छात्र amarujalafoundation.org, amarujala.com, या सीधे इस लिंक amarujala.com/atul-maheshwari-chhatravritti-2025 पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां अनिवार्य रूप से भरनी होंगी।

88 शहरों में होगी लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा देशभर के 88 शहरों में आयोजित की जाएगी। आवेदन करते समय छात्र अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्र का चयन कर सकेंगे। एडमिट कार्ड ई-मेल के जरिए भेजा जाएगा, इसलिए सभी आवेदकों का वैध ई-मेल आईडी होना जरूरी है।

ये भी पढ़ेंः ICICI Bank: ICICI बैंक ने मिनिमम बैलेंस का नियम बदला, अब खाते में इतने रुपये ही रखने होंगे

कौन कर सकता है आवेदन?

  • केवल प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड में पढ़ने वाले 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र ही पात्र होंगे।
  • पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक होना जरूरी है।
  • छात्र का पारिवारिक वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • BPL कार्ड धारक परिवारों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • 8वीं कक्षा पास छात्र या 12वीं पास कर चुके छात्र आवेदन के पात्र नहीं होंगे।

जरूरी दस्तावेज और नियम

आवेदन फॉर्म के साथ विद्यार्थियों को अपनी फोटो, पिछली कक्षा की मार्कशीट और आवासीय प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा। ध्यान रहे कि फोटो का साइज 1 MB से अधिक नहीं होना चाहिए, वरना आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा।

दृष्टिहीन छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था

इस बार भी दृष्टिहीन छात्रों (Visually Impaired Students) को दो विशेष छात्रवृत्तियां दी जाएंगी। परीक्षा में उन्हें सहायक लाने की अनुमति होगी, लेकिन सहायक उनसे एक कक्षा नीचे का होना चाहिए। साथ ही, सहायक को अपने स्कूल का आईडी कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ेंः CBSE: CBSE बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर

पिछले साल की सफलता

पिछले साल 2024 में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा (Atul Maheshwari Scholarship Exam) में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 46 मेधावी विद्यार्थियों को कुल 28.8 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी। इस साल भी यह छात्रवृत्ति जरूरतमंद और प्रतिभाशाली छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा अवसर प्रदान करेगी।