गौरैया को बचाएँ..घर के आस-पास पानी ज़रूर रखें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Supertech Eco Village 1: गर्मी अपना असर दिखा रही है। तेज धूप के कारण जलाशय और तालाबों से पानी गायब हो रहा है। ऐसे में पक्षियों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है। पक्षी हमारे प्राकृतिक इकोसिस्टम (Natural Ecosystem) के अभिन्न अंग हैं और अगर इस पूरे इकोसिस्टम की एक कड़ी भी टूटती है तो पूरा इकोसिस्टम को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसका उदाहरण हम चीन (China) में गौरैया (Sparrow) पक्षी के समाप्त होने के बाद कृषि उत्पादन में हुए अत्यधिक गिरावट से देख सकते हैं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR वाले सावधान! सलाह मानें नहीं तो जा सकती है जान!

इसको देखते हुए इस भीषण गर्मी में हमें यह जिम्मेदारी उठानी चाहिए कि अपने छतों पर या आसपास जहां भी स्थान हो पक्षियों के लिए जल की जरूर व्यवस्था करें और एक फोटो क्लिक करके शेयर करें जिससे पूरा समूह स्वयं को ऊर्जावान महसूस करें।