Unitech के 1800 फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी ख़बर..पढ़िए

दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: यूनिटेक के फ्लैट खरीदारों को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यूनिटेक (Unitech) की तरफ से जानकारी दी गई है कि कुल 1802 खरीदारों ने ई-मेल (E-mail) भेजकर बकाये पैसे की वापसी (रिफंड) के बदले फ्लैट लेने का विकल्प का चुनाव किया है। इसमें 138 ई-मेल ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के ऐसे प्रोजेक्ट के लिए मिले हैं, जिनमें पैसे वापसी के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदारों की इस तरह होगी रजिस्ट्री

Pic Social Media

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से मंजूरी मिलने के बाद अब यूनिटेक की अटकी परियोजनाओं के निर्माण कार्य फिर से शुरू होने हैं। ऐसे में खरीदारों को फ्लैट मिलने की संभावना दिखने लगी है। यही कारण है कि 1800 खरीदारों ने अब पैसे वापसी के बदले फ्लैट लेने की बात कर रहे हैं। खरीदारों ने इसके लिए बोर्ड से अपील की है। बता दें कि यूनिटेक के बोर्ड ने खरीदारों को 15 दिसंबर तक विकल्प चुनने का मौका दिया था।

यूनिटेक की 39 परियोजनाओं में काम शुरू करने की हरी झंडी मिलने के बाद बोर्ड की ओर से फ्लैट खरीदारों को 10 जनवरी तक बकाये की पहली किस्त चुकाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके लिए पहली लिस्ट के खरीदारों के बकाये की राशि की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही उन्हें तत्काल राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यूनिटेक की तरफ से बताया गया कि कुल 1802 खरीदारों ने ई-मेल भेजकर बकाये पैसे की वापसी (रिफंड) की जगह पर फ्लैट लेने का विकल्प चुना है। इसमें 138 ई-मेल ग्रेटर नोएडा के ऐसे प्रोजेक्ट के लिए मिले हैं, जिनमें पैसे वापसी के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। उक्त जमीन की लीज भी निरस्त हो चुकी है। खास बात यह है कि इस योजना में उन खरीदारों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा, जिन्होंने रिफंड का पूरा पैसा दिया जा चुका है। यह केवल उनके लिए ही फायदेमंद होगा, जिन्होंने अब तक एक भी पैसा नहीं लिया है या रिफंड का कुछ ही हिस्सा लिया है। उनको शर्तों के साथ यह राशि मिलेगी।

31 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

कंपनी अधिकारियों ने कहा कि तय अवधि बीतने के बाद भी फ्लैट खरीदारों की ओर से लगातार फोन आ रहे हैं। आवेदन करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। 15 दिसंबर के बाद से 120 ई-मेल बोर्ड को मिली है। इसको ध्यान में रखते हुए यूनिटेक के बोर्ड ने इसकी समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाई है।

376 खरीदारों को मिल चुकी है आंशिक राशि

यूनिटेक के डाटाबेस में 376 खरीदार ऐसे हैं, जिन्होंने रिफंड (Refund) की आंशिक धनराशि ले ली है और अब तक फ्लैट के विकल्प को नहीं चुना है। बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक इनमें से कुछ और फ्लैट खरीदार आगे आएंगे। लेकिन जिन्होंने फ्लैट का विकल्प चुन लिया है। उनको अब 15 फरवरी तक रिफंड की आंशिक धनराशि के अलावा बाकी पैसे चुकाने होंगे।

यूनिटेक के प्रोजेक्टों का आंकड़ा

सेक्टर-96, 97 और 98 में कुल 962 फ्लैट
सेक्टर-113 यूनिहोम-3 में 1622 फ्लैट
सेक्टर-117 के यूनिहोम-1, 2, रेजिडेंसी और यूनिवर्ल्ड गार्डन में 3327 फ्लैट
करीब 500 से 1000 फ्लैटों की बुकिंग नहीं हुई है।