Sabse Sasti Bike List 2024: आज हम आपके लिए भारत की Sabse Sasti Bike लेके आए है। जिनका इंडियन मार्केट में दबदबा बना हुआ है और इनको खूब पसंद किया जाता है। साथ ही इन बाइकों मे फीचर भी भर-भर के मिलते है। और समय के साथ-साथ, बाइक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है। और नई तकनीक और डिज़ाइन के इनोवेशनों के साथ, यह और भी आकर्षक और प्राथमिक बन गई है। ये सारी बाइक (Bike) सबसे सस्ती ही नहीं बल्कि बजट-फ्रेंडली भी है क्योंकि इन बाइकों की मैन्टीनेन्स (Maintance) में भी ज्यादा खर्च नहीं आता है। तो चलो एक नजर डालते है इन सस्ती बाइकों पर…
ये भी पढ़ेः एक ऐसा देश..जहां मुफ़्त घर,गाड़ी,बंगला सब मिल रहा है!
भारत दुनिया के सबसे बड़े बाइक बाजार (Bike Bazaar) में से एक है। नई बाइक खरीदने निकले तो मार्केट में कई ऑप्शन मिलते हैं। 125cc एक ऐसा सेगमेंट हैं जहां आपको किफायती और बढ़िया माइलेज देने वाली बाइक्स मिल जाती हैं। हीरो मोटोकॉर्प, बजाज और होंडा इस कैटेगरी में सबसे बड़े प्लेयर हैं। अगर आप भी नई बाइक (New Bike) खरीदने की सोच रहे हैं तो 125cc बाइक एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।
सब से सस्ती बाइक (2024)
Bajaj Platina 100
बजाज की प्लेटिना 100 बाइक है। ये भी बजाज की एक अच्छी बाइक है और काफी ख़रीदे जाने वाली बाइक है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 67 हज़ार है, जिससे ये बाइक 70 हज़ार का बजट रखने वालों के लिए एक सही बाइक है। इस बाइक का इंजन 102cc का है और जहां तक इसकी माइलेज की बात है तो ये बाइक लगभग 70 Kmpl की माइलेज दे सकती है।
Hero HF 100
Hero की बाइक Hero HF100 है। हीरो की ये बाइक उनके लिए है जिनका बजट 60 हज़ार रूपए तक है। हीरो HF100 की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 59,000 है। ये बाइक दो कलर में मिल सकती है पहला रेड और ब्लैक का कॉम्बिनेशन है और दूसरा ब्लू और ब्लैक का कॉम्बिनेशन है। माइलेज के हिसाब से भी ये बाइक एक अच्छी बाइक है ये लगभग 70 Kmpl की माइलेज दे सकती है।
Bajaj CT125X
बजाज सीटी125X भारत की सबसे सस्ती 125cc बाइक है। बीते साल इसकी कीमत में इजाफा हुआ है, लेकिन ये अभी भी सबसे किफायती बाइक बनी हुई है। इसके ड्रम वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 74,016 रुपये है, जबकि डिस्क ब्रेक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 77,216 रुपये है।
Honda Shine
होंडा शाइन 125cc सेगमेंट में अलग ही चमकती है। यह बाइक डिजाइन और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 79,800 रुपये से शुरू होती है। वहीं डिस्क मॉडल का एक्स-शोरूम प्राइस 83,800 रुपये है।
Hero Super Splendor
हीरो सुपर स्प्लेंडर एक और तगड़ी बाइक है जो 125cc सेगमेंट में बढ़िया चॉइस हो सकती है। इसका ड्रम वेरिएंट 80,848 रुपये (एक्स-शोरूम) में आता है। डिस्क ब्रेक मॉडल के लिए थोड़ी ज्यादा कीमत देनी होगी, क्योंकि इसका एक्स-शोरूम प्राइस 84,748 रुपये है।
Honda SP 125
होंडा एसपी 125 एक अलग एक्सपीरियंस देने वाली बाइक है। इसका डिजाइन तो खास है साथ ही ड्रम और डिस्क के अलावा स्पोर्ट्स एडिशन भी मिलता है। इसके एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो ड्रम वेरिएंट- 86,017 रुपये, डिस्क वेरिएंट- 90,017 रुपये और स्पोर्ट्स एडिशन- 90,567 रुपये में आएगा।
Bajaj Pulsar 125
125cc सेगमेंट में बजाज पल्सर को भी लोग काफी पसंद करते हैं। इसका डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस ग्राहकों को अपनी ओर आर्षित करते हैं। पल्सर 125 का बेस मॉडल 80,416 रुपये (एक्स-शोरूम) और सिंगल-पीस सीट कार्बन-फाइबर वेरिएंट 89,984 रुपये (एक्स-शोरूम) में आता है। स्प्लिट सीट मॉडल के लिए 94,138 रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे।