एक ऐसा देश..जहां मुफ़्त घर,गाड़ी,बंगला सब मिल रहा है!

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

America में एक ऐसी जगह मौजूद है, जहां पर यदि आप गए हैं तो आपको कमाने की टेंशन बिल्कुल भी नहीं लेनी है। क्योंकि यहां पर आपको मुफ्त में रहने के लिए घर, बंगला और गाड़ी मिलेगा। साथ ही आप बड़े ही ऐश और आराम से जीवन व्यतीत कर सकेंगे। आखिर यहां पर ऐसा क्यों है, जानने के बाद आप भी यहां पर बसना चाहेंगे।

pic: social media

भारत समेत दुनिया में कई सारे ऐसी जगह है जहां पर घूमना फिरना लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। ऐसे में ये सोचिए कि यहां आते और रहने के लिए आपको पैसे दिए जाएं, तो आप जाना चाहेंगे या नहीं? बताते चलें की अमेरिका राज्य में एक ऐसा ही देश मौजूद है, जहां पर अगर आप गए हैं, तो कमाने की आपको कोई चिंता ही नहीं करनी है क्योंकि यहां पर आपको फ्री में घर मिलेगा, गाड़ी – बंगला भी मिलेगा। बड़े ही ऐश और आराम से जीवन को आप व्यतीत कर सकते हैं।

यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में एक ऐसा राज्य है, वरमांट। ये एक पहाड़ी क्षेत्र है। वहीं, शायद आप ये नहीं जानते होंगें की इस राज्य में फेमस बेन एंड जेरी आइसक्रीम भी बनती है। पर्यटन भी यहां काफी ज्यादा आते जाते रहते हैं। यहां पर केवल 6 लाख लोग ही रहते हैं।

pic: social media

ये राज्य रिमोट वर्कर ग्रांट प्रोग्राम आवेदकों को दो वर्षों के लिए लगभग 7.4 लाख रुपए देगा। साल 2018 के मई महीने में, वार्मेंट के गवर्नर फिल स्कॉट ने इससे संबंधित बिल पर सिग्नेचर किए, जो वरमांट में जाने और राज्य में रहकर काम करने के लिए इच्छुक लोगों को $10,000 प्रदान करता है।

स्टेट ऑफ वरमांट के एजेंसी ऑफ कॉमर्स एंड कम्युनिटी डेवलपमेंट के मुताबिक जो भी व्यक्ति एक फरवरी 2022 या उसके बाद रहने के लिए राज्य में आता है और जो पूरी तरह किसी ऐसी कंपनी के लिए काम कर रहा है जो राज्य से बाहर और पूरी तरह से रिमोट वर्क है, उसे इस प्रोग्राम का फायदा मिलेगा। इसके साथ ही आदमी की सैलरी एक हजार रूपये प्रति घंटे से भी अधिक होनी चाहिए।