vastu

Vastu Tips: घर को बनाना है खुशहाल, अपनाएं ये टिप्स

Vastu-homes

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Astrology Tips: कई बार ऐसा होता है कि जानें अनजाने में हम ऐसी भूल कर देते हैं, जिसका खामियाजा हमें बाद में भुगतना पड़ता है। लेकिन बार – बार इन चीजों को दोहराने से आपके किस्मत का ताला भी बंद हो सकता है।
आज हम आपको बताएंगे कि वो कौन सी ऐसी आदतें हैं, जिनको तुरंत ही बदलने की जरूरत है। वैदिक ज्योतिष के मुताबिक मानें तो इन आदतों को यदि आप छोड़ देते हैं तो ग्रहों की शुभ स्थिति आपको जल्द से जल्द शुभ परिणाम देने लग जाती है। ऐसे में ये कुछ आदतें हैं जो नवग्रहों के सम्मान से जुड़ी हैं। आप इन आदतों को सुधार लेते हैं, तो आपका भविष्य और घर संवर जाता है।

अन्न का अपमान
माना जाता है कि थाली में भोजन उतना ही रखें, जितने कि आपकी भूख हो। कभी भी अन्न का अपमान न करें। यदि बार बार थाली में भोजन छोड़ देते हैं तो अन्ना देवता नाराज हो जाते हैं। और पैसों के साथ – साथ भोजन की तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है।

हर जगह थूकने की आदत
यदि आपको कहीं भी थूकने की आदत है तो इस आदत को फौरन सुधारें। मान्यता है कि ये आदत आपके यश, सम्मान और प्रतिष्ठा को कम कर सकती हैं। हमेशा सही स्थान में ही थूकें, जैसे कि वॉश बेसिन, बाथरूम आदि। घर या बाहर कहीं भी ऐसे – वैसे जगहों पर थूकने से बचें।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: गाड़ी में रखें ये साधारण चीज..एक्सीडेंट से बचेंगे!

साफ पानी न पिलाना
बहुत से लोगों की आदत होती है कि वे झूठे बर्तन में ही पानी पिला देते हैं, लेकिन ऐसा करना किसी पाप से कम नहीं है। माना जाता है कि झूठे बरतन में पानी पिलाने से सूर्य, बुध और चंद्रमा की स्थिति खराब हो जाती है। यदि ये ग्रह खराब हो जाएं तो इसका सीधा असर आपकी रोजमर्रा जिंदगी पर पड़ता है।

पौधों और वृक्षों की रक्षा
मान्यता है कि पौधे एवम पेड़ों की रक्षा और उनकी देखभाल करने से घर में आने वाली सभी विपत्तियां टल जाती हैं। वहीं, ऐसा रोजाना करने से राहु का दुष्प्रभाव भी आपकी राशि से दूर हो जाता है।

बाथरूम के नियम
यदि आप नहाते समय अपनी पैरों को साफ नहीं करते हैं और अनदेखी कर देते हैं तो ऐसे में आप एक चिड़चिड़े व्यक्ति बन जाते हैं। मान्यता है कि इससे दिमाग कि सक्रियता भी कम हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किसी से भी ये 5 वस्तुएं ना लें..ना ही दें

जूते चप्पल को फेंकना
अपने घर में जूते, चप्पल, मोजे गलती से भी इधर उधर न फेंके। ऐसा करते हैं तो राहु और शनि का भारी प्रकोप झेलना पड़ सकता है। इसलिए व्यवस्थित जगह पर ही जूते व चप्पल को रखें।

READ: khabrimedia-latest Vaastu Tips-Latest Astro Tips-Lates Top Hindi News-Astrology-Latest Delhi-Ncr News-Noida News-Greater Noida News