पंजाब में रोड एक्सीडेंट पर लगेगी लगाम..सरकार ने तैनात की हाईटेक फोर्स

पंजाब

Punjab News: पंजाब में रोड एक्सीडेंट पर पंजाब सरकार (Punjab Government) लगाम लगाने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि पंजाब में पंजाब में रोड एक्सीडेंट (Road Accident) को कम करने और लोगों को जान बचाने के लिए स्पेशल फोर्स (Special Force) तैनात की जा रही है। पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ (SSF) लॉन्च की है। पंजाब की यह फोर्स बेहद हाईटेक फोर्स में एक होगी। जो कि खास तौर से सड़क पर हादसे रोकने के लिए 24 घंटे और सातों तैयार रहेगी। Punjab Sadak Suraksha Force सड़क हादसे रोकने के साथ-साथ लोगों की जान बचाने की भी प्रयास करेगी।
ये भी पढ़ेंः पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल..IAS-PPS अफसरों के तबादलों की लिस्ट देख लीजिए

पंजाब में अगर कोई रोड एक्सीडेंट होता है तो वह हादसा फटाफट SSF की निगरानी में आयेगा और इसके बाद SSF अपना काम करेगी। एक तरफ एसएसएफ़ फटाफट घायलों को अस्पताल ले जाएगी तो वहीं दूसरी तरफ हादसे में शामिल वाहन को सड़क से हटाने का काम तत्काल रूप से किया जाएगा। SSF के अंतर्गत अभी 5000 पुलिस जवान लगाए जा रहे हैं। SSF में शामिल होने के लिए इन सभी जवानों की कपूरथला में विशेष ट्रेनिंग दी गई है।

SSF को दुबई पुलिस वाली गाड़ियां मिलीं

सीएम मान का कहना है कि पंजाब देश का ऐसा पहला ऐसा राज्य है जहां सड़क के लिए एक स्पेशल फोर्स SSF लॉन्च की गई है। सीएम भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि SSF की अलग यूनिफ़ार्म रहेगी। साथ ही SSF को बेहद एडवांस टोयटा हिलिक्स की गाड़ियां मिलेगी। ये गाड़ियां दुबई पुलिस इस्तेमाल करती है। सीएम जानकारी दी कि टोयटा हिलिक्स की 144 हाईटेक गाड़ियां SSF को सौंपी जाएंगी। टोयटा हिलिक्स में SSF के लिए पूरा सिस्टम तैयार होगा। गाड़ियों में गैस कटर, आरी ब्लेड, टोचन, फ़र्स्ट ऐड की सुविधा मौजूद होगी। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, देश की किसी भी पुलिस के पास इतनी हाईटेक गाड़ियां नहीं हैं जितनी SSF के पास हैं।

ओवरस्पीड पर भी रखेगी SSF नजर

सीएम मान ने कहा कि, हर 30 किलोमीटर पर ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ (SSF) की एक गाड़ी मिलेगी। सड़क पर आ रहे-जा रहे वाहनों पर SSF की पूरी निगरानी रहेगी। अगर कोई वाहन सड़क पर से ओवरस्पीड में जाता है या एसएसएफ़ को लगेगा कि इस वाहन द्वारा आगे जाकर हादसा हो सकता है तो SSF उसे रोकने का काम करेगी। साथ ही एसएसएफ़ सड़क पर खराब हुए वाहनो को तत्काल वहां से हट वाने का भी काम करेगी। इसके साथ ही अगर किसी हादसे में कोई घायल होता है तो उसे बिना देरी के नजदीक अस्पताल ले जाएगी। SSF को सबसे नजदीकी अस्पताल को पूरी जानकारी होगी।

पंजाब में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मरते लोग

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि देश में पंजाब में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा लोग मर रहे हैं। लगभग एक दिन 16 से 18 लोग सड़क हादसों में जान चली जाती है। यानि एक साल में करीब 6000 हजार से ज्यादा लोग पंजाब के अंदर सड़क हादसों का शिकार होते हैं। सीएम ने कहा कि, यदि हमने SSF के जरिए 50% हादसे भी रोक लिए तो ऐसे में साल में कम से कम से 3000 लोगों की जान तब भी बच जाएगी।

हर महीने डाटा देंगे

सीएम मान ने कहा कि SSF लॉन्च होने के बाद पंजाब में सड़क हादसे में कितनी कमी आई इसे लेकर हर महीने डाटा दिया जाएगा। यह डाटा पिछले साल के महीने से कंपेयर होगा। जैसे फरवरी 2024 का डाटा, फरवारी 2023 के डाटा से मैच किया जाएगा।

आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया

सीएम भगवंत मान का कहना है कि, आज का दिन पंजाब के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस बात की खुशी है कि आज हम सड़क पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ की शुरूआत कर रहे हैं। सीएम मान ने कहा कि यह देश की पहली फोर्स होगी जो सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को समर्पित होगी… फोर्स के जवान सड़क पर लोगों की सुरक्षा करेंगे। उनकी जान बचाएंगे।