Delhi छोड़ CSK के साथ जुड़ेंगे ऋषभ पंत! पूर्व क्रिकेटर ने कर दिया ऐलान

क्रिकेट WC खेल

IPL: एक्सीडेंट होने के कारण पिछले काफी समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे है ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि वो अब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ जा सकते हैं। ऐसा अगर होता है तो ये आईपीएल 2024 (IPL 2024) का दूसरा सबसे बड़ा डील माना जाएंगे क्योंकि इससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने पुराने खिलाड़ी और पिछले 2 साल से गुजरात की कप्तानी कर रहे है हार्दिक पांड्या को वापस अपनी टीम में जोड़ लिया है।
ये भी पढ़ेंः IPL के ब्रांड बने हार्दिक, 5 साल में बना ली इतनी संपति

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः IND के खिलाफ सीरीज से पहले SA टीम में बड़ा उलटफेर,बदल डाली पूरी टीम
बता दें कि पंत दिल्ली छोड़ सीएसके में शामिल होंगे, यह दावा किसी और ने नहीं, बल्कि भारत के पूर्व क्रिकेटर दीप दास गुप्ता ने किया है। दीप दास ने कहा कि अगर ऋषभ पंत 2024 या फिर 2025 आईपीएल सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्सा होते हैं, तो इससे हैरान मत होइएगा। ऋषभ पंत और धोनी काफी दिनों तक साथ में खेले हैं और दोनों की ट्यूनिंग भी काफी अच्छी है। ऐसे में ऋषभ पंत कभी भी दिल्ली छोड़ सीएसके में शामिल हो सकते हैं।

टीम इंडिया की टी20 टीम में जगह बना चुके और चेन्नई सुपर किंग्स का बहुत ही अहम हिस्सा बन चुके ऋतुराज गायकवाड़ को धोनी के संन्यास के बाद सुपर किंग्स का अगला कप्तान कहा जा रहा है। लेकिन, अगर ऋषभ पंत अपनी टीम बदलकर चेन्नई से जुड़ने का फैसला लेते हैं, तो वह कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार होंगे क्योंकि ऋषभ दो सीजन में पहले से ही दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं।

प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज, पंत 30 दिसंबर, 2022 को एक कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे। वह कई चोटों से पीड़ित होने के बाद अब रिकवर कर हैं और फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऋषभ पंत आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन में मैदान पर वापसी कर सकते हैं। पंत को 2016 की नीलामी के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने अपनी टीम में शामिल किया था और वह तब से फ्रेंचाइजी का अभिन्न हिस्सा रहे हैं।

Read CSK-DL Rishabh Pant-Team India-Mumbai-World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest News in Hindi