Noida: नोएडा के सेक्टर 22 में कूड़ा उठाने वाले गाड़ी ड्राइवरों का रवैया कैसा है वो इस ख़बर को पढ़कर समझ आपको समझ आ जाएगा। यहां रहने वाले सीनियर सिटीजंस का आरोप है कि कचरा उठाने वाली गाड़ी की कोई टाइमिंग नहीं है। वो एकदम से घर के सामने से गुजरते हैं। जब तक उन्हें रूकने के लिए कहा जाता है तब तक उनकी गाड़ी आगे बढ़ जाती है। बुजुर्ग भाग-दौड़ नहीं सकते जिसका ये बखूबी फायदा उठाते हैं। आरोप ये भी है कि गाड़ी के ड्राइवर बेहद बदतमीजी से उनके साथ पेश आते हैं। जब सवाल उठाओ तो कहते हैं शिकायत कर दीजिए, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
ये भी पढ़ें: Weather Update: नोएडा से दिल्ली..मौसम विभाग ने जारी की नई चेतावनी

आरोप ये भी कि है कि कचरे वाली गाड़ी घर के पास बिल्कुल भी नहीं रूकती। लेकिन जो लोग अलग से पैसे देते हैं ये उनके घर के पास गाड़ी खड़ी करके ये आराम से कूड़ा उठाते हैं। आपको बता दें नोएडा अथॉरिटी ने इसका ठेका प्राइवेट एजेंसी को दे रखा है। इसलिए इनके ड्राइवर मनमर्जी से काम करते हैं।

पूरे मामले पर RWA फेडरेशन सेक्टर 22 के सचिव के अरुणाचलम का कहना है कि एक तरफ राज्य की योगी सरकार बुजुर्गों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। उन्हें किसी भी तरह की तकलीफ ना हो इसका खास ख्याल रख रही है। दूसरी तरफ एजेंसी के ड्राइवर उनसे बदतमीजी से बात करते हैं। आप खुद सोचिए अगर कोई सीनियर सिटीजन दूसरी या पहली मंजिल पर रह रहा हो तो उन्हें कूड़ा ले नीचे गाड़ी तक ले जाने में क्या टाइम नहीं लगेगा। के अरुणाचलम ने नोएडा अथॉरिटी और नोएडा प्रशासन से पूरे मामले पर दखल देने की अपील की है।

