Rajyog

Rajyog: इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम! बन रहा राजयोग

TOP स्टोरी Trending Vastu-homes
Spread the love

3 राशियों के जातकों की बदल जाएगी किस्मत, Rajyog का होना जा रहा है निर्माण

Rajyog: वैदिक शास्त्र में शुक्र ग्रह को वैभव, ऐश्वर्य, धन, भौतिक सुख, विलासता और वैवाहिक जीवन का कारक माना गया है। वहीं बुध ग्रह (Mercury Planet) को वाणी, व्यापार, अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी इन दोनों ग्रहों की युति होती है तो इसका लाभ कई राशियों के लोगों को मिलता है। अगले महीने यानी फरवरी में शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग (Lakshmi Narayana Raja Yoga) का निर्माण हो रहा है। यह युति मीन राशि (Pisces) में बनेगी, कुछ राशियों के लिए अच्छे दिन लाएंगे तो वहीं कुछ राशियों के लिए धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं कौन सी हैं ये राशियां…

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में शंख रखने के फायदे..मां लक्ष्मी की होगी कृपा

Pic Social Media

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

कन्या राशि के लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग (Lakshmi Narayana Raja Yoga) अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली से सप्तम स्थान पर बनने जा रहा है। जिसे वैवाहिक जीवन और पार्टनरशिप का भाव माना गया है। इसलिए इस दौरान वैवाहिक जीवन में स्नेह बना रहेगा। वहीं जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। साथ ही पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है। साथ ही जो लोग नौकरी पेशा में हैं, उनका प्रमोशन या इंक्रीमेंट इस अवधि में होने के आसार हैं। वहीं पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। कार्यस्थल पर प्रशंसा और पदोन्नति संभव है। नए मौके से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

ये भी पढे़ंः Vastu Tips: घर में आर्थिक स्थिति मजबूत करने के उपाय जानिए

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

इस राशि के लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग (Lakshmi Narayana Raja Yoga) बनने से भाग्य का साथ मिल सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली से नवम स्थान पर बनेगा। जिसे भाग्य और विदेश स्थान का स्थान माना जाता है। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत बदल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय बहुत ही शानदार रहेगा। कहीं से नई जॉब का कोई प्रपोजल आपको मिल सकता है। वही जो काम आपके रुके हुए थे, वो बन सकते हैं। वहीं इस दौरान आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही इस समय आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

धनु राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग बहुत ही शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि के चतुर्थ स्थान में बनेगा। जिसे भौतिक सुख और माता का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपकी सुख- सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी। साथ ही आप कोई वाहन या प्रापर्टी की भी खरीदी कर सकते हैं। वहीं धन प्राप्ति के नए स्रोत बनेंगे और रुका हुआ पैसा वापस आएगा। व्यापार में बड़ा लाभ होगा और निवेश में फायदा होगा। काम के क्षेत्र में आपकी मेहनत का फल मिलेगा। साथ ही इस समय आपके माता के साथ संबंध मजबूत होंगे।