Rajasthan को मिला नया CM..बीजेपी ने फिर नए चेहरे पर खेला दांव

TOP स्टोरी Trending राजनीति राजस्थान

Rajasthan New Chief Minister: मध्य प्रदेश के बाद बीजेपी ने राजस्थान में भी सीएम चुन ली है। आपको बता दें कि भजनलाल शर्मा (Bhajan lal Sharma) को राजस्‍थान का नया सीएम (Rajasthan New CM) चुना गया है। भाजपा (BJP) की तरफ से विधायक दल की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) एवं पार्टी के अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं की मौजूदगी में उनके नाम का ऐलान हुआ है।

ये भी पढ़ेंः कौन हैं राजेंद्र शुक्ला..MP के डिप्टी सीएम के बारे में जानें सबकुछ

Pic Social Media

आपको बता दें कि सीएम चुने गए भजनलाल शर्मा सांगानेर (Sanganer) से विधायक हैं और बीजेपी के महामंत्री हैं। विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से उन्‍हें विधायकों ने अपना नेता चुना। बता दें कि विधायक दल की बैठक से पहले बड़े नेता पर्ववेक्षकों से मिले थे।

भजनलाल शर्मा का निवास जयपुर के जवाहर सर्किल पर है। भजनलाल मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले हैं। वह संगठन में लंबे समय से जुड़े हुए हैं। वह प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं। बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर सीट से चुनावी मैदान में उतारी थी। पिछले विधायक का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया था। सांगानेर सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है। भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराए हैं।

राजस्थान की राजनीति में भजनलाल शर्मा एक बड़ा नाम है। अब वह राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का पदभार संभालेंगे। शर्मा राजस्थान विधानसभा के सदस्य के रूप में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने चार बार भारतीय जनता पार्टी के राज्य महासचिव के रूप में भी कार्य किया है।
राजस्‍थान के नए सीएम के नाम को लेकर खूब चर्चाएं हो रही थीं, कहा जा रहा था कि मध्‍यप्रदेश के मोहन यादव की ही तरह बीजेपी किसी नए नाम का ऐलान मुख्‍यमंत्री के तौर पर कर सकती है। और वैसा ही हुआ।
राजस्थान में सीएम के नाम के एलान के साथ ही दो डिप्टी सीएम के नाम का एलान भी हो गया है। दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा, जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे।