Rajasthan: CM शर्मा ने कलेक्टर और एसपी को दी सख्त हिदायत, भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) लगातार भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं। सीएम भजनलाल शर्मा भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर जनता का भरोसा जीत रहे हैं। राजस्थान में भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ राज्य सरकार की मुहिम अब और तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने खुद मामलों की गंभीरता को देखते हुए सख्त रुख अपना लिया है। प्रशासनिक स्तर पर गड़बड़ियों की मिल रही शिकायतों के बाद सीएम शर्मा ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ये भी पढे़ंः Rajasthan: CM भजनलाल ने की लंबित कोर्ट मामलों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश
इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए से सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी भी शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए कुछ अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ब्यावर के SDO गुलाब चंद वर्मा निलंबित
बैठक के बाद जिन जिन अफसरों की कारस्तानी सामने आई। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश सीएम ने दिए गए। इसके बाद देर रात को ही ब्यावर जिले के रायपुर एसडीएम (Raipur SDM) गुलाबचंद वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही 3 दूसरे अफसरों को एपीओ किया गया। एपीओ किए जाने वाले अफसरों में ब्यावर के रायपुर तहसीलदार पुष्पेंद्र पांचाल, तहसीलदार अशोक कुमार मेघवाल और बाड़मेर जिले के रामसर एसडीएम अनिल कुमार जैन शामिल हैं। गुलाबचंद वर्मा पर काम के प्रति घोर लापरवाही की शिकायत सामने आई थी। उधर बाड़मेर में बॉर्डर एरिया में प्रतिबंधित जमीन खरीदने बेचने के मामले में एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इन अफसरों ने फर्जी दस्तावेजों से दूसरों के नाम जमीनें खरीदी और फिर पावर ऑफ अटॉर्नी अपने पारिवारिक रिश्तेदारों के नाम कर ली गई थी।
कलेक्टर और एसपी को दी सख्त हिदायत
बैठक के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों और एसपी को हिदायत दी कि वे नियमित रूप से जनता के परिवाद सुने। नियमित जिला स्तरीय जनसुनवाई करें जिससे आम लोगों को किसी काम के लिए जयपुर तक नहीं आना पड़े। जिला कलेक्टरों से कहा कि वे विभागवार शेड्यूल बनाकर नियमित रूप से सरकार की हर योजना पर हो रहे कार्यों की समीक्षा करें। कोई भी अधिकारी लापरवाही करता हुआ मिलता है तो उनके खिलाफ तुरंत एक्शन लें। उन्होंने कहा कि जिले में होने वाले हर घटनाक्रम और जन समस्या की जानकारी जिला कलेक्टर और एसपी को होनी चाहिए।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: बीकानेर दौरे पर पहुंचे CM भजनलाल, प्रशासनिक तैयारियों का लिया जायजा
भ्रष्टाचार नहीं होगा बर्दाश्त-सीएम शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने दो टूक कहा है कि राज्य में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने साफ किया कि उनकी सरकार की प्राथमिकता एक पारदर्शी, उत्तरदायी और जनहितकारी प्रशासन देना है, और जो अधिकारी इस जिम्मेदारी में चूक करेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई तय है। भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) की नीति पहले दिन से ही जीरो टॉलरेंस की रही है। इससे पहले भी कई अफसरों को निलंबन झेलना पड़ा है और ACB की लगातार कार्रवाई से कई भ्रष्ट कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह सख्त रवैया यह संकेत देता है कि आने वाले समय में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।

