Rajasthan

Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा का ऐलान, जल्द ही 15 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने पेपरलीक को लेकर कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला, कही ये बात

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर से विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निसाना साधा है। साथ ही राहुल गांधी पर भी खूब हमला बोला है। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने इस दौरान युवाओं के लिए भी पड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि युवा चिंता न करें, उनके लिए कई नौकरियां आने वाली हैं। हमने नए साल में सरकारी नौकरियों का सालाना कैलेंडर (Annual Calendar) जारी कर दिया है। युवा, खासकर बेटियां अपनी तैयारी करें। अभी तक हमारी सरकार ने 60 हजार को नौकरी के नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) दे दिए हैं, 15 हजार को और देने जा रहे हैं।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: CM भजनलाल ने 31 हजार करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास, युवाओं को भी मिला तोहफा

आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) उदयपुर (Udaipur) शहर के समीप कानपुर पंचायत में खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने डांगी समाज के जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आपने किसान के बेटे को चुनकर जो भरोसा जताया है, हम कभी भी आपके भरोसे को टूटने या कमजोर नहीं होंने देंगे।

Pic Social Media

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान (Rajasthan) की आठ करोड़ जनता की है सरकार है। हम यह नहीं कहते कि यहां हमारा विधायक है और वहां हमारी नहीं है, हम जनता के सेवक हैं और उनके लिए सभी जगह काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने संकल्प पत्र में जो वायदे किए वो सब पूरे करेंगे। आने वाले समय में राजस्थान विकसित राजस्थान बनने वाला है।

ये भी पढ़ेंः Delhi: CM भजनलाल शर्मा ने की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात

सीएम ने राहुल गांधी पर कसा तंज

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला। सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि आलू से सोना कैसे पैदा होता है यह हमें नहीं पता, लेकिन हम किसानों की प्यासी धरती को पानी जरूर दे देंगे यह हमारा वादा है। धरती को पानी मिलेगा तो वह सोना खुद ब खुद उगल देगी।

पेपर लीक होना हुआ बंद

सीएम ने इस दौरान युवाओं को लेकर कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में 19 में से 17 पेपर लीक हुए। विपक्षी कुछ भी कहे, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि एसआईटी गठित हमने की, गिरफ्तारियां भी हमने करवाई, आरोपियों को जेल में हमने डाला। उन्होंने तो कुछ किया भी नहीं और बोले चिंता की जरुरत नहीं है, सरकार काम कर रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

खेलों के प्रोत्साहन के लिए काम कर रही है राज्य सरकार

सीएम शर्मा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि देश में युवा, महिला, किसान और मजदूर का उत्थान होगा तो देश का उत्थान होगा। गांव और ढाणी में छिपी प्रतिभाओं को ऐसे आयोजनों से मौका मिलता है और उनकी प्रतिभाएं निखर कर सामने आती है। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार काम कर रही है।