पुर्तगाल में पंजाब के मोगा की बेटी ने लहराया तिरंगा..किक बॉक्सिंग में जीता सिल्वर मेडल

पंजाब

Punjab News: पुर्तगाल में हो रहे चैंपियनशिप में पंजाब की बेटी तिरंगा लहराया है। पंजाब के मोगा की बेटी खुशप्रीत कौर (Khushpreet Kaur) ने किक बॉक्सिंग (Boxing) की वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। इस चैंपियनशिप में दुनिया के 112 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इसमें भारत के अलग अलग राज्यों से लगभग 45 खिलाड़ी पहुंचे थे। जिनमें खुशप्रीत कौर ने सिल्वर मेडल जीत कर देश के साथ साथ जिला और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।
ये भी पढ़ेंः चड़ीगढ़ समेत 11 जिलों में आफ़त की बारिश..मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
खुशप्रीत मोगा जिले के गांव रंशीह खुर्द की रहने वाली हैं। डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर में बीएससी फिजिकल की फर्स्ट ईयर की पढ़ाई करती हैं। उसने पुर्तगाल में 17 नवम्बर से 26 नवम्बर तक किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीता।

ये भी पढ़ेंः मान सरकार ने बदली पंजाब के स्कूलों की दशा: हरजोत सिंह बैंस

दंगल फिल्म से प्रभावित खुशप्रीत

गुरुवार को खुशप्रीत का मोगा पहुंचने पर डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह के अलावा आम आदमी पार्टी के वर्करों ने स्वागत किया। इस खास मौके पर खुशप्रीत कौर के पिता ने बताया की मेरी बेटी ने दंगल फिल्म से प्रभावित होकर यह मुकाम हासिल किया है। वहीं इस मौके पर डीएवी यूनिवर्सिटी से पहुंचे अधिकारियों ने बताया की यूनिवर्सिटी ने फैसला लिया है की खुशप्रीत की सारी शिक्षा और डाइट का खर्चा यूनिवर्सिटी उठाएगी।

Read: CM Bhagwant Maan-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr