चड़ीगढ़ समेत 11 जिलों में आफ़त की बारिश..मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पंजाब

Weather Alert : देशभर के कई राज्यों में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। पंजाब में भी मौसम में तेजी से बदल रहा है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने पश्चिमी मालवा को छोड़ अन्य पूरे पंजाब (Punjab) में बारिश होने की संभावनाएं जताई है। वहीं, 11 जिले ऐसे हैं, जहां बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुबह से इन जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के कारण हीट लॉक (Heat Lock) के कारण दिन के अधिकतम तापमान में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः पंजाब में महंगा होगा टैक्सी से सफ़र! जल्द जारी हो सकता है आदेश

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः मान सरकार ने बदली पंजाब के स्कूलों की दशा: हरजोत सिंह बैंस
मौसम विभाग (Weather Department) ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी करते हुए बताया कि वाले कुछ घंटों तक पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, संगरूर, पटियाला, मोहाली, लुधियाना, फगवाड़ा, कपूरथला, जालंधर और रोपड़ में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। इन जिलों में सचेत रहने को कहा गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, यहां 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
इस बारिश से आने वाले दिनों में अब पंजाब के तापमान में कमी आएगी और ठंड व ठिठुरन बढ़ेगी। इतना ही नहीं, पंजाब में दूसरे फेज की धुंध भी शुरू होगी, जो खुले व बाहरी इलाकों के बाद घनी आबादी वाले इलाकों में भी देखने को मिलेगी।

8 डिग्री से नीचे पहुंचेगा तापमान

इस बारिश के बाद अब मौसम साफ होने के आसार हैं, लेकिन इसके बाद दिन के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे रातें ठंडी होने लगेंगी। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के अधिकतर शहरों के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी, जो अभी सामान्यता 10 डिग्री के करीब दर्ज किया जा रहा है।

रात के तापमान में आएगी तेजी से गिरावट

इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से अब रात के तापमान में एकदम से गिरावट आना शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक अभी रात का तापमान 12 और दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक है। इसके गिरने के बाद अब धुंध छाने की संभावना भी जताई जा रही है।चंडीगढ़ में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसके कारण रात के तापमान में गिरावट आएगी। वहीं सामान्य से अभी का तापमान करीब तीन डिग्री सेल्सियस कम हो गया है।

1 अक्टूबर से 24.7MM बारिश​​​​​​
बात करें चंडीगढ़ की तो यहां 1 अक्टूबर से अब तक 2 महीने में 24.7 एमएम बारिश हो चुकी है। यह बारिश इन दो महीनों के औसत बारिश से 4.2 प्रतिशत अधिक है। शहर में सर्वाधिक बारिश इस मौसम में जुलाई महीने में हुई थी। इसमें 8, 9 और 10 जुलाई को सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई थी। जिसके कारण शहर की कई सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

Read: CM Bhagwant Maan-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr