पंजाब में आज से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू, अमृतसर से नांदेड़ जायेंगे श्रद्धालु

पंजाब राजनीति

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Punjab News: गुरु नानक देव प्रकाश पर्व के मौके पर आज से पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना (Chief Minister Pilgrim Yatra Yojana) की शुरूआत हो रही है। तीर्थ यात्रा में पहली यात्रा अमृतसर से नांदेड़ साहिब के लिए रखी गई है।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: गन्ना किसानों को CM मान का बड़ा तोहफ़ा

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab News: होमगार्ड के जवान की मौत पर CM ने जताया दुख..परिवार को 1 करोड़ की राशि देने का ऐलान

इस यात्रा को शुरू करने के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद आने वाले थे, लेकिन धुरी में जनसभा के चलते अब कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप धारीवाल और हरभजन सिंह ईटीओ यात्रियों को रवाना कर इस यात्रा का आगाज कर रहे हैं। पिछली कैबिनेट बैठक के बाद इस यात्रा की घोषणा हुई थी।

जाने-आने के सारे इंतजाम पंजाब सरकार के

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में जाने वाले श्रद्धालुओं के जाने से लेकर वापस आने तक पूरे इंतजाम पंजाब सरकार कर रही है। ट्रेनों के लिए IRCTC से सहायता ली जा रही है और बसों का इंतजाम पंजाब रोडवेज करेगी। वहीं, यात्रा में जाने वाले लोगों को AC धर्मशालाओं में रोका जाएगा। खाना व श्रद्धालु किट भी मुहैया करवाई जाएगी। जब किसी धार्मिक स्थल पर श्रद्धालु पहुंचेंगे, तो वहां उनकी भाषा में तैनात गाइड विस्तार से जानकारी देंगे।

50 हजार से अधिक लोगों को ले जाने की प्लानिंग

आप सरकार एक साल में लगभग 50 हजार के करीब यात्रियों को धार्मिक स्थलों पर ले जाने की तैयारी में है। इसके लिए कमेटी गठित है। लोगों को फॉर्म उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिस पर विधायक के हस्ताक्षर व मुहर की आवश्यकता होगी। जिसे संबंधित जिले के डीसी कार्यालयों में जमा करवाने के बाद कमेटी यात्रियों की लिस्ट तैयार कर लेगी।

हिंदू-सिख धार्मिक स्थलों पर जाएंगे यात्री

मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के माध्यम से यात्री श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, वाराणसी, मथुरा, वृंदावन और अजमेर शरीफ की ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी। वहीं, अमृतसर साहिब, तलवंडी साबो, श्री आनंदपुर साहिब, माता ज्वाला जी, चिंतपूर्णी देवी, नैना देवी, माता वैष्णो देवी, सालासर बालाजी धाम और खाटू श्याम धाम की यात्रा बसों के माध्यम से करवाने की प्लानिंग की गई है।

Read: CM Bhagwant Maan-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr