Punjab के किसानों को मान सरकार का बड़ा तोहफा..मिलेगी हर तरह की जानकारी

पंजाब

Punjab Farmers News: पंजाब के किसानों को मान सरकार का बड़ा तोहफा दिया है। अब किसानों (Farmers) को हर तरह की जानकारी मिलेगी। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि मैं खुद एक किसान परिवार से आता हूं, हर किस्म की खेती मैंने छोटे से ही देखी है। पहले के मुकाबले अब खेती करने के तरीके में काफी बदलाव आ गया है। हर क्षेत्र में फर्क आ गया है। काम करने के तरीके बदल गए हैं, रिश्तेदारों में आने-जाने के तरीके भी बदल गए। शादी के कार्ड देने तक के तरीके भी बदल गए। अब कार्ड देने से काम नहीं बनता, फोन भी करना पड़ता है। इसी तरह से खेती करने के तरीके बदल गए हैं। खेती से बहुत से लोगों को काम मिलता है।
ये भी पढ़ेः Punjab के खन्ना में AAP उम्मीदवार गुरप्रीत जीपी का वादा..फतेहगढ़ साहिब में PGI जैसा बड़ा अस्पताल बनवाएंगे

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पानी लेने के तरीके बदल गए हैं, फसल को मंडी ले जाने के तरीके बदल गए हैं। पंजाब में खेती को मजबूरी से मुनाफे तक लेकर जाना है। पैदावार की लागत को कम करना होगा। हमारी सरकार को 2 साल हो गए हैं, मैं हर रोज अपडेट लेता हूं कि कितने किसानों के साथ संपर्क हुआ। किसी फसल को कीड़े लग जाए तो कोई बताने वाला भी नहीं था कि कौन सा स्प्रे करना है। पहले एक दूसरे से पूछकर स्प्रे करते थे।

हर जिले को खेतों का मास्टर देंगेः सीएम मान

किसानों को पता ही नहीं होता था कि कौन सा स्प्रे करना है। हम हर जिले को खेतों का मास्टर देंगे। बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर मास्टर (MSc Agriculture Master) आपके यहां आएंगे, वो आपको बताएंगे कि कौन सा स्प्रे आपको डालना है। उन्हें नौकरी मिलेगी, आपकी खेती बेहतर होगी। ये पहले भी हो सकता था, लेकिन उन लोगों ने कभी सोचा ही नहीं। ये लोग ऐसे हैं जिन्होंने इतना पैसा कमाया है कि इनकी पीढ़ियां भी खर्च करेंगी तो भी खत्म नहीं होगा।