Punjab News: पंजाब नशा मुक्त होगा। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बड़ा वादा किया है। पंजाब के सीएम मान प्रदेश के लोगों की समस्याओं को जमीन पर उतरकर सुन रहे हैं जिससे कि वास्तविक समस्याओं को हल किया जा सके। सीएम भगवंत मान ने पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब (Sri Anandpur Sahib) जा रहे श्रद्धालुओं से ट्रक में मुलाकात की। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब में कब जारी होगी AAP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, CM मान ने दी जानकारी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब जा रहे श्रद्धालुओं से ट्रक में मुलाकात की। जो श्रद्धालु ट्रक में सवार होकर होला मोहल्ला के पर्व में हिस्सा लेने जा रहे थे, उनसे मुख्यमंत्री ने चलती ट्रक में सवार होकर बातचीत की।
आपको बता दें कि पंजाब में ड्रग्स (Drugs) के खिलाफ प्रदेश सरकार ने मुहिम छेड़ रखी है। प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद से ही आप सरकार लोगों को नशे के खिलाफ शपथ दिला रही है। सीएम मान ने एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए कहा था कि समय आ गया है कि हमें और आपको आगे आकर नशे के खिलाफ आखिरी जंग करनी है, पंजाब को नशा मुक्त करके ही इसे रंगला पंजाब बनाया जा सकता है।
सीएम मान (CM Maan) ने युवाओं को संकल्प दिलाया था कि धरती मां के सच्चे सपूतों के तौर पर आपको नशे से दूर रहना है तभी आप स्वस्थ जीवन व्यतीत कर पाएंगे। आस-पास के लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। गुरुओं और फकीरों और पैगंबर की धरती को नशे से मुक्त कराना है।
पंजाब में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के ऐलान के साथ ही आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। पार्टी ने प्रदेश की सभी 13 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है।