Punjab

Punjab: पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था होगी और भी सख्त, सीमावर्ती जिलों में लगाए जाएंगे 2300 CCTV कैमरे

दिल्ली NCR
Spread the love

Punjab के सभी सीमावर्ती जिलों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, डीजीपी गौरव यादव ने दी जानकारी

Punjab News: पंजाब के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने और अपराध को खत्म करने के लिए पंजाब की मान सरकार लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) अपराधों पर लगाम और लोगों की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता में शामिल किए हैं। इसी का परिणाम है कि आज पंजाब के ज्यादातर इलाके की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से हो रही है। पंजाब पाकिस्तान (Pakistan) के साथ बार्डर भी साझा करता है। इसलिए यहां ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होती है। इसी को लेकर पंजाब में सुरक्षा के दूसरे कतार को और मजबूत करने और निगरानी बढ़ाने के उद्देश्य से, पंजाब पुलिस पठानकोट से फाजिल्का तक फैले सीमा क्षेत्रों में 703 रणनीतिक स्थानों पर 2300 क्लोज सर्किट टेलीविजन (CCTV) कैमरे लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
ये भी पढे़ंः Punjab: फगवाड़ा मेयर चुनाव में AAP ने मारी बाजी, कांग्रेस-बीएसपी गठबंधन को मिली हार

Pic Social Media

बता दें कि यह जानकारी डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने दी है। उन्होंने बताया कि हम पठानकोट से फाजिल्का तक 703 रणनीतिक स्थानों पर 45 करोड़ रुपये की लागत से 2300 सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा की दूसरी कतार को और मजबूत बनाने जा रहे हैं।

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का डीजीपी ने किया उद्घाटन

डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने पठानकोट जिले के पुलिस स्टेशन डिवीजन-1 (Police Station Division-1) की दूसरी मंजिल पर स्थित नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के उद्घाटन सहित जिले में पुलिस बुनियादी ढांचे से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि यह अत्याधुनिक सुविधा जटिल साइबर अपराधों से निपटने और ऑनलाइन धोखाधड़ी के पीड़ितों को तुरंत और प्रभावी समाधान प्रदान करने के लिए उन्नत तकनीक से लैस है। उन्होंने आगे बताया कि नागरिक सीधे पुलिस स्टेशन या टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 पर साइबर अपराधों की रिपोर्ट कर सकते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

नवीनीकृत पुलिस कमांड और कंट्रोल सेंटर का हुआ उद्घाटन

आपको बता दें कि इस दौरान डीजीपी गौरव यादव ने नवीनीकृत पुलिस कमांड और कंट्रोल सेंटर (Renovated Police Command and Control Centre) का भी उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य पूरे पठानकोट में आने-जाने वाले सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए से निगरानी रखना और सीमा जिले में सुरक्षा को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि 344 एचडी कैमरे लग गए हैं, जिनमें ऑटो नंबर प्लेट रीडर (ANPR) कैमरे शामिल भी हैं। सुरक्षा की दूसरी कतार, ग्रामीण क्षेत्रों और पूरे पठानकोट शहर सहित प्रमुख क्षेत्रों की लाइव कवरेज की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए 357 और कैमरे लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab: दिल्ली चुनाव को लेकर पंजाब के मंत्री का बड़ा बयान, बोले- BJP को सता रहा है हार का डर

Pic Social Media

डीजीपी ने अधिकारियों के साथा की संयुक्त बैठक

डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस स्टेशन नरोट जैमल सिंह में पंजाब पुलिस, भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ संयुक्त बैठक की अध्यक्षता भी की। ड्रोन और आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए उच्च स्तरीय समन्वय और प्रयासों की तारीफ करते हुए डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस, सेना, बीएसएफ और केंद्रीय एजेंसियों को पाकिस्तान-आईएसआई के निर्देशों पर काम करने वाले आतंकवादियों, गैंगस्टरों और नशा तस्करों के गठजोड़ को खत्म करने के लिए एक टीम के रूप में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जानकारी साझा करना बहुत ही जरूरी है और इन खतरों से निपटने के लिए एजेंसियों के बीच समन्वय समय की मांग है।

Pic Social media

उन्होंने पंजाब पुलिस और बीएसएफ के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी को और प्रभावी ढंग से निभाने के लिए प्रेरित करने हेतु डीजीपी प्रशंसा डिस्क और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया।