DDA फ्लैट रजिस्ट्रेशन के लिए टूट पड़े लोग..ये है आख़िरी तारीख़

दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: अगर आपका भी सपना है राजधानी दिल्ली में अपने खुद के घर होने का तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। डीडीए ने फ्लैट्स के लिए नई स्कीम लॉन्च की है। जिसमें फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व (First Come, First Serve) के तहत लोगों को रिजस्ट्रेशन कर रहे हैं। इस स्कीम में अभी तक 7739 लोगों ने रिजस्ट्रेशन करा लिया है। इस स्कीम में 27000 फ्लैट्स शामिल किए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः गुड़गांव में 4 करोड़ का फ्लैट..बुकिंग के लिए लोगों की लंबी कतार

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः NCR के इस इलाके में 21% तक प्रॉपर्टी महंगी..जानें लोग क्यों कर रहे पंसद?

नरेला में हैं सबसे ज्यादा फ्लैट

डीडीए (DDA) के मुताबिक यह फ्लैट एलआईजी और ईडब्ल्यूएस (LIG-EWS) के हैं। इनमें से ज्यादातर फ्लैट नरेला (Narela) में हैं। दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना (LG VK Saxena) ने इस स्कीम से पहले कई शर्तों को आसान किया था। बताया जा रहा है कि इसकी वजह से ही फ्लैट्स के प्रति लोगों का रिस्पांस बढ़ा है। पिछले कुछ सालों के दौरान डीडीए के फ्लैट्स की डिमांड नहीं थी। इसलिए बिना बिके फ्लैट्स डीडीए के लिए सिरदर्द बने हुए थे।

तेजी से बिक रहे फ्लैट

अभी तक बहुत तेजी से फ्लैट्स बिक रहे हैं। एलजी वी के सक्सेना ने स्कीम से इस शर्त को हटाया कि जिन लोगों के पास दिल्ली में अपना फ्लैट या प्लॉट है, वह डीडीए स्कीम में अप्लाई नहीं कर सकते। इसके कारण अब जिन लोगों के परिवार बड़े हो गए हैं, वह लोग फ्लैट ले रहे हैं। साथ ही, डीडीए ने लोगों को फ्लैट देखने के बाद इसकी बुकिंग करवाने का विकल्प दिया। साथ ही, दो लगते फ्लैट को जोड़कर एक बनाने का विकल्प भी लोगों के पास है।

इसलिए लोगों की बढ़ी दिलचस्पी

फ्लैट में तमाम सुविधाओं जैसे फ्री होल्ड प्रॉपर्टी, लिफ्ट, पार्क, प्लेग्राउंड, एसटीपी आदि के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। इसके साथ ही नरेला में कनेक्टिविटी बढ़ाने की कोशिशें की। साथ ही, नरेला में यूनिवर्सिटी कैंपस, कोर्ट और कैदी कॉम्प्लेक्स, अस्पताल, मेट्रो को पुश किया। इसकी वजह से लोगों की दिलचस्पी इन फ्लैट्स में बढ़ी है। ‘पहले आओ पहले पाओ’ स्कीम में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 83 प्रतिशत लोग फ्लैट खरीद रहे हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi