Punjab

Punjab: पंजाब बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम डेट की जारी, जानें कब से होंगे शुरू

एजुकेशन पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने पंजाब बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट जारी कर दी है।

Punjab News: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने पंजाब बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट जारी कर दी है। ये प्रैक्टिकल डेट्स वोकेशनल और नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) विषयों के लिए जारी की गई है। यह प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 जनवरी 2025 से राज्य के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की जाएगी। वहीं PSEB ने बोर्ड कक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: Harpal Cheema ने विभिन्न यूनियनों के साथ उनकी मांगों पर की बैठकें

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जारी की गई नोटिस के मुताबिक, पंजाब बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 27 जनवरी से शुरू हो जाएंगे जो पूरे प्रदेश में 4 फरवरी तक चलेंगे।

आपको बता दें कि पंजाब बोर्ड (Punjab Board) की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर PSEB प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिस की मानें तो, PSEB कक्षा 10 और कक्षा 12 की प्रैक्टिकल एग्जाम का विस्तृत शेड्यूल स्कूलों को उनकी लॉगिन आईडी के माध्यम से भेजा जाएगा।

ये प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical Exams) छात्रों के स्कूल में ही आयोजित की जाएंगी, छात्रों को कहीं और जानें की जरूरत नहीं होगी। संबंधित विद्यालय के वोकेशनल सब्जेक्ट के टीचर ही पेपर तैयार करेंगे और उचित ढंग से परीक्षा आयोजित करेंगे।

ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है, ‘एनएसक्यूएफ प्रैक्टिकल एग्जाम नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) के माध्यम से सेक्टर स्किल काउंसिल के परीक्षकों द्वारा आयोजित की जाएंगी। यह स्पष्ट किया गया कि इन विषयों के लिए कोई प्रश्न पत्र या उत्तर पुस्तिकाएं बोर्ड की ओर से स्कूलों को नहीं भेजी जाएंगी।’

PSEB ने जारी की Date Sheet

जानकारी के अनुसार पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) द्वारा बोर्ड कक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। PSEB ने 8वीं, 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। 19 फरवरी से ये परिक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 

ये भी पढ़ेः Punjab: डॉ. रवजोत सिंह ने गऊघाट साहिब में पंपिंग स्टेशन के वैकल्पिक प्रबंधों का किया निरीक्षण

बता दें कि 8वीं की परीक्षा 19 फरवरी से 7 मार्च तक होगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 10 मार्च से 4 अप्रैल तक और 12वीं की परीक्षा 19 फरवरी से 4 अप्रैल तक होगी।  परीक्षा शुरू होने का समय सुबह 11 बजे होगा। इसे लेकर डेटशीट व अन्य जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर उपलब्ध है।