Punjab News: स्पीकर संधवां ने जूती बनाने पर 12% टैक्स लगाने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की

पंजाब

Punjab News: पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) ने केंद्र सरकार द्वारा जूती बनाने/ शूमेकिंग (Punjabi Jutti) इंडस्ट्री पर टैक्स बढ़ाने के फ़ैसले को मनमाना करार दिया है। उन्होंने इस फ़ैसले के लिये केंद्र सरकार की आलोचना करते हुये इसको तुरंत वापस लेने के लिए कहा।
ये भी पढ़ेंः Punjab में नए साल पर बल्ले-बल्ले..आएगी 17 हजार सरकारी नौकरी
सदियों से अपने हाथों से जूतियां बनाने वाले कारीगरों (शूमेकर) के लिए तुरंत वित्तीय सहायता की माँग करते हुये स्पीकर ने कहा कि यह लोग सदियों पुरानी परंपरा को जीवंत रखने की कोशिश कर रहे हैं परन्तु केंद्र सरकार इस मनमाने फ़ैसले से इस रिवायती उद्योग को तबाह करना चाहती है। उन्होंने कहा कि समय की ज़रूरत है कि इन रिवायती पेशों का समर्थन किया जाये जिससे हाथों से जूती बनाने वाले कारीगर अपनी रोज़ी-रोटी कमा सकें।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: संगरूर के स्कूल में खाना खाने के बाद 60 बच्चे बीमार, प्रिंसिपल सस्पेंड
स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पंजाब सरकार अपनी जनहितैषी और उद्योग अनुकूल नीतियों के साथ हर वर्ग की भलाई को यकीनी बनाने के लिए लगातार बड़े प्रयास कर रही है परन्तु इसके उलट केंद्र सरकार बड़े औद्योगिक दिग्गजों की सहायता तो कर रही है जबकि हर किस्म के असंगठित क्षेत्रों को खत्म करने की कोशिश कर रही है।

Read : Kultar Singh SandhwanCM Bhagwant Maan-Punjab Government- Bhagwant Singh Mann-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr