Punjab News:जानिए CP ऑफिस ढोल बजाकर क्यों पहुंचे लोग?

पंजाब

Punjab News: पंजाब के लुधियाना से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां कारोबारी संभव जैन को अगवा करने और उस पर फायरिंग करने वाले दो गैंगस्टरों का पुलिस ने एनकाउंटर (Encounter) कर दिया है। पुलिस के एनकांउटर के बाद शहर के लोगों ने हिंदू जत्थेबंदियों द्वारा पुलिस कमिश्नर दफ्तर (Police Commissioner’s Office) में ढोल बजाया गया। वहीं, शिव सेना पंजाब की तरफ से शहर में पंजाब पुलिस के अधिकारियों के बोर्ड तक बनवाकर लगवाए हैं। लुधियाना (Ludhiana) के कारोबारी व लोगों का कहना है कि इस एनकाउंटर से जनता खुश है। खुद को अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी ..आतंकी लखबीर लंडा का गुर्गा गिरफ़्तार
फिरजोपुर रोड भारत नगर चौक से CP दफ्तर तक लोग पंजाब पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पहुंचे। शिव सेना नेता संदीप सेंडी ने इस मौके पर कहा कि आज पंजाब पुलिस ने वो काम किया है जो विदेशों की पुलिस भी न कर पाए। कुछ ही दिनों में कारोबारी को थ्रेट देने वालों को मौत के घाट उतारा है। संदीप ने आगे कहा कि एनकाउंटर के बाद काफी हद तक गैंगस्टर इस बात को समझ चुके होंगे कि अब लुधियाना में फिरौती वाला कारोबार चलने वाला नहीं है।

ये भी पढ़ेंः लुधियाना को मिलेगी जाम से मुक्ति..स्टेशन पर शुरू की गई ख़ास व्यवस्था

ADGP का किया धन्यवाद


संदीप ने आगे कहा कि दो गैंगस्टरों के एनकाउंटर के बाद कई अपराधी तो खुद ही शहर छोड़ दिए हैं। पुलिस को शरारती लोगों पर इसी तरह से सख्ती बरतने की जरूरत है। वह ADGP अर्पित शुक्ला का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने IPS कुलदीप चाहल जैसे अधिकारी को लुधियाना में तैनात किया है। भागे हुए जो गैंगस्टर हैं उन्हें सरेंडर कर देना चाहिए।

शहर में लगे पुलिस अधिकारियों के बोर्ड


शिव सेना पंजाब की तरफ से पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी DGP गौरव यादव, ADGP अर्पित शुक्ला, IPS पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल, जॉइंट पुलिस कमिश्नर जसकिरनजीत सिंह तेजा, हरमीत सिंह हुंदल, रूपिंदर कौर सरां, सुहैल कासीम मीर, समीर वर्मा, सौम्या मिश्रा, रूपिंदर कौर भट्‌टी, तुषार गुप्ता की तस्वीरें लगाई हैं।

Read: CM Bhagwant Maan-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr