Punjab News: 11 फरवरी को पंजाब के लोगों को बड़ी ख़ुशख़बरी देंगे CM भगवंत मान

पंजाब

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) 11 फरवरी को पंजाब के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी देने जा रहे हैं। बता दें कि पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (Powercom) ने कुछ ही दिन पहले खरीदे गए गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट (Goindwal Sahib Thermal Plant) अधिकृत कर लिया है। पावरकॉम ने प्लांट पर कब्जा लेने की सभी प्रक्रिया मंगलवार को पूरी कर ली और 1080 करोड़ रुपए में खरीदे गए इस प्लांट का पैसा उन बैंकों के खाते में डाल दिया, जिन्होंने इस प्लांट का पहले अधिग्रहण किया हुआ था।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब में अपनी तरह की पहली स्कीम ‘आप’ की सरकार, आप के द्वार’ का आग़ाज़

Pic Social Media

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली आप सरकार (Aap Government) इस प्लांट की खरीद को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश करने के लिए 11 फरवरी को खडूर साहिब में एक बड़ी रैली करने जा रही है, जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंचे और इस को प्लांट को लोगों को समर्पित किया करेंगे।

देश के इतिहास में ऐसा पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी निजी कंपनी को सरकार ने खरीद लिया है, अन्यथा सरकारी कंपनियों के दिवालिया होने के बाद निजी फाइनेंसरों द्वारा खरीद के मामले अक्सर देखने को मिलते थे। बता दें कि गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट 540 मेगावाट का प्लांट है जिसमें 270-270 मेगावाट की दो इकाइयां शामिल हैं।