Punjab के CM मान ने सोशल मीडिया पर केज़रीवाल के साथ लगाई फोटो..बोले दिल्ली से पंजाब तक लोग आपके साथ

Trending चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: पंजाब के सीएम मान ने सोशल मीडिया पर केजरीवाल (Kejrival) के साथ फोटो लगाई है। सीएम मान बोले कि दिल्ली से पंजाब तक लोग आपके साथ है। आप के इस कैंपेन (Campaign) में हिस्‍सा लेते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डिसप्‍ले फोटो बदल ली है।
ये भी पढ़ेः Punjab में जूनियर ‘सिद्धू’ का शाही स्वागत..देखिए शानदार तस्वीरें

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

‘आप’ के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीते सोमवार को कथित शराब नीति घोटाला (Liquor Policy Scam) मामले में ईडी द्वारा अरेस्‍ट किए गए अपनी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के प्रति एकजुटता व्यक्त जताने के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल की डिस्प्ले तस्वीरों को बदल दिया, जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को सलाखों के पीछे दिखाया गया है।

इस फोटो में केजरीवाल को सलाखों के पीछे दिखाने वाली डिस्प्ले तस्वीरों में कैप्शन में लिखा है कि ‘मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल’।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बीते सोमवार को सोशल मीडिया अभियान शुरू किया और लोगों से देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए उसका समर्थन करने को कहा।

Pic Social Media

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने X और फेसबुक पर अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर को उस तस्वीर से बदल दिया जिसमें केजरीवाल को सलाखों के पीछे दिखाया गया है। हरपाल सिंह चीमा, कुलदीप सिंह धालीवाल, ब्रम शंकर जिम्पा और डॉ बलबीर सिंह सहित पार्टी की पंजाब इकाई के कई नेताओं ने भी फेसबुक पर अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीरें बदल दीं।

कैंपेन के अनुसार ‘आप’ के सभी नेता-कार्यकर्ता अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलेंगे। पार्टी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि तानाशाही के विरुद्ध इस जंग में आवाज़ उठाने के लिए indiawithkejriwal.com से फोटो डाउनलोड कर उसे अपनी डीपी लगाएं। साथ ही उनकी इस मुहिम का हिस्सा बने।

सीएम केजरीवाल को ईडी ने पिछले सप्ताह गुरुवार को उनकी सरकार की अब समाप्त की गई उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। वह 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में हैं।