Punjab News: सीएम भगवंत मान बड़ा ऐलान..बाल मुकंद शर्मा बने फूड कमिश्नर

दिल्ली NCR

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ा ऐलान किया है। प्रसिद्ध कलाकार बाल मुकंद शर्मा (Bal Mukand Sharma) नए फूड कमिश्नर बने। चुनाव आचार संहिता (Election Code Of Conduct) लगने से ठीक एक दिन पहले सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने उन्हें यह कार्यभार सौंप दिया है। बाल मुकंद शर्मा जहां पंजाबी फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकार रहे हैं वहीं मार्कफेड में लंबे समय तक कार्यरत रहे हैं।
ये भी पढ़ेः पंजाब में युवाओं के लिए खुशखबरी..24 और युवाओं को दिए गए नियुक्ति पत्र

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

यह पद डीपी रेड्डी के रिटायर होने के बाद से खाली चल रहा था। वर्ष 1985 बैच के आईएएस अधिकारी डीपी रेड्डी को पिछली सरकार के दौरान फूड कमिश्नर (Food Commissioner) बनाया गया था। उनके रिटायर होने के बाद अब बाल मुकंद शर्मा बने।

सीएम मान ने कलाकार को अहम जिम्मेदारी सौंपी

सीएम भगवंत मान ने प्रसिद्ध कलाकार बाल मुकंद शर्मा को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले उन्होंने बीते कल ही जिन 8 संसदीय उम्मीदवारों की घोषणा की थी, उनमें एक करमजीत अनमोल भी हैं जो पंजाबी फिल्मों के जाने-माने कलाकार हैं और मुख्यमंत्री के काफी करीबी गिने जाते हैं।

बाल मुकंद पंजाबी टेलीविजन के बेहतरीन कलाकार

बाल मुकंद शर्मा भी पंजाबी टेलीविजन और फिल्मों के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। और जसविंदर भल्ला के साथ उन्होंने कई फिल्में और नाटकों व वीडियो एलबम में काम किया है। इसके साथ ही वह मार्कफेड में एक कुशल अधिकारी के रूप में भी कार्यरत रहे हैं।