Punjab News: पंजाब में अगले 4 दिन सावधान! मौसम विभाग की भविष्यवाणी पढ़ लीजिए

पंजाब

Punjab News: पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब के शहर चंडीगढ़ (Chandigarh) में सुबह से हल्की बारिश हुई जिसके बाद एकदम से झमाझम बारिश शुरू होने लगी। इस बारिश के दौरान कई जगहों पर ओले भी गिरे हैं। जिसके कारण से तापमान में काफी गिरावट आ गई है। वहीं चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने बारिश को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी कर दी है। पुलिस ने लोगों को अपने वाहन स्लो चलाने, दूसरे के वाहन पर पानी न छिड़कने, आगे वाले वाहनों से दूरी बनाए रखने और पार्किंग लाइट (Parking Lights) ऑन करने जैसे सुझाव दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab की मान सरकार का बड़ा तोहफा..नौकरी जॉइन के लिये टाइपिंग टेस्ट नहीं देना होगा

Pic Social Media

पहाड़ों में बर्फबारी होने के कारण से मैदानी इलाकों में बारिश के रूप में इसका असर दिखने लगा है। आज शहर का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है।

ऐसे रहेगा अगले 5 दिनों का मौसम

चंडीगढ़ मौसम केंद्र (Chandigarh Meteorological Center) के मुताबिक अगले 5 दिन तक शहर का मौसम में तेजी से बदलाव होगा। किसी दिन बारिश होगी तो किसी दिन सिर्फ बादल रहेंगे। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। पूरे दिन में करीब 1 MM बारिश हुई।

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज भी शहर में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होगी। कल शहर में बादल रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है। दिन में हल्की धूप निकल सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।

एयरपोर्ट से सात फ्लाइट हुई कैंसिल

खराब मौसम के कारण शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Shaheed Bhagat Singh International Airport) से बुधवार को सात फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा। वहीं 31 फ्लाइट निर्धारित समय से देरी से रहीं। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ राकेश सहाय ने जानकारी दी कि विजिबिलिटी कम होने के कारण सुबह के समय बाली उड़ानें कैंसिल रहीं। वहीं दिन की कुछ फ्लाइट देरी से उड़ी।

कैसिंल होने वाली उड़ानों में दिल्ली, मुंबई, जयपुर और लखनऊ की उड़ाने रही और देरी से उड़ने वाली उड़ानों में हैदराबाद, दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, गोवा, जयपुर, श्रीनगर, अहमदाबाद और कोलकाता की उड़ाने शामिल हैं। वहीं विजिबिलिटी कम होने के कारण आज भी सुबह 7:00 बजे तक कोई भी उड़ान नहीं उड़ पाई है।