Punjab: बीजेपी-कांग्रेस को बड़ा झटका, AAP में शामिल हुए 3 पार्षद
Punjab News: आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि लुधियाना (Ludhiana), में अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का मेयर बनना लगभग लगभग तय हो गया है। आप के पास अब कुल 46 पार्षद हो गए हैं। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार रात लगभग 10.30 बजे सियासी धमाका किया। आप (Aap) ने कांग्रेस के 2 और बीजेपी के 1 पार्षद को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: निवेशकों के साथ मंत्री तरुणप्रीत सोंद ने की बैठक, निवेशकों ने दी सकारात्मक प्रतिक्रिया
वार्ड नंबर 45 की पार्षद परमजीत कौर (Councillor Paramjeet Kaur) और उनके पति परमिंदर सिंह सोमा और वार्ड नंबर 42 के पार्षद जगमीत सिंह नोनी आप का साथ पकड़ लिए। वहीं, वार्ड नंबर 21 से बीजेपी पार्षद अनीता नंचहल (BJP councilor Anita Nanchhal) और करण नंचहल भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बैंस ब्रदर्स को मिला बड़ा झटका
मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने आम आदमी पार्टी ने शामिल कराया। दोनों कांग्रेस पार्षद आत्म नगर विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। ऐसे में बैंस बंधुओं के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। इन 3 पार्षदों के शामिल होने से मेयर पद पर आप का दावा और मजबूत हो गया है।
देर रात आम आदमी पार्टी के स्टेट सेक्रेटरी और मार्कफेड के चेयरमैन अमनदीप सिंह मोही ने बताया कि इन पार्षदों की ज्वाइनिंग लुधियाना में हुई है। उन्होंने आगे बताया कि आम आदमी पार्टी के पास अब बहुमत है। इसलिए आम आदमी पार्टी अपना मेयर बना लेगी।
ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब की मान सरकार ने खरीदे 167 फ्लैट्स, जानिए किसको किए जाएंगे आवंटित
महिला बनेगी मेयर
आपको बता दें कि 2 दिन पहले ही पंजाब की राज्य सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। उन्होंने नोटिफिकेशन में कहा था कि महिला को लुधियाना का मेयर बनाया जाएगा। लोहड़ी के बाद लुधियाना को नया मेयर मिलने की संभावना है।