Punjab: केंद्र सरकार पर स्पीकर संधवा ने बोला हमला, कहा-चंडीगढ़ पर सिर्फ और सिर्फ पंजाब का हक
Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर और फरीदकोट (Faridkot) में कोटकपूरा से विधायक कुलतार सिंह संधवां ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। आपको बता दें कि स्पीकर संधवा ने यूटी सलाहकार (UT Advisor) के पद को मुख्य सचिव के रूप में नामित करने के फैसले की कड़ी निंदा की। स्पीकर संधवा (Speaker Sandhwa) ने कहा कि चंडीगढ़ पर सिर्फ पंजाब का हक है।
ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी, अस्पतालों और आम आदमी क्लीनिकों के इंफ्रास्ट्रक्चर होंगे बेहतर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
स्पीकर संधवां (Speaker Sandhwan) ने आगे कहा कि चंडीगढ़ (Chandigarh) की स्थिति के संवेदनशील मुद्दे की अनदेखी के रूप में देखा जा रहा है, जो काफी समय से पंजाब और केंद्र सरकार के बीच विवाद का कारण बना है। उन्होंने आगे कहा कि पुन: नामांकन न केवल प्रशासनिक समस्या है, बल्कि चंडीगढ़ पर पंजाब के वैध अधिकारों को कमजोर करने का प्रयास भी है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM Mann ने साल 2025 के लिए पंजाब सरकार की डायरी और कैलेंडर किया जारी
फैसले पर पुनर्विचार करे केंद्र सरकार
स्पीकर संधवां ने कहा कि हम केंद्र सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने और पंजाब के लोगों के अधिकारों का सम्मान करने की अपील करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के गांवों को उजाड़ कर बनाए गए चंडीगढ़ पर सिर्फ और सिर्फ पंजाब का ही हक है। पंजाब सरकार हमेशा इस बात पर जोर देती रही है कि चंडीगढ़ राज्य का अभिन्न हिस्सा है और इसके प्रशासन से संबंधित कोई भी निर्णय पंजाब सरकार से परामर्श करने के बाद ही लिया जाना चाहिए।